
अंतरराष्ट्रीय सीमा पर भारत के खिलाफ पाकिस्तान की ड्रोन साजिश को नाकाम करने के लिए सुरक्षा बलों को विशेष अधिकार दिए गए हैं। पाकिस्तान छोटे ड्रोन के जरिए भारत में हथियार और ड्रग्स भेजने की कोशिश में जुटा हुआ है। ऐसे में सुरक्षा बलों को 1000 फीट या उससे कम उंचाई पर उड़ने वाले ड्रोन को मार गिराने की छूट मिल गई है।केंद्र सरकार के सूत्रों के अनुसार, ‘अंतरराष्ट्रीय सीमा पर तैनात सुरक्षा एजेंसियों को सीमा पर दिखने वाले ड्रोन को मार गिराने की छूट दे दी गई है। इसके मुताबिक 1000 या उससे कम उंचाई पर उड़ने वाले ड्रोन को मार गिराया जाएगा।’ हालांकि एक हजार फीट से ज्यादा उंचाई पर उड़ने वाले ड्रोन पर किसी भी तरह की कार्रवाई से पहले अनुमति लेना जरूरी होगा क्योंकि वह विमान भी हो सकता है।
हाल ही में सुरक्षा एजेंसियों ने पंजाब में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर छोटे ड्रोन को उड़ते देखा था। चीन निर्मित इन ड्रोन का इस्तेमाल एसॉल्ट राइफल और ड्रग्स पहुंचाने के लिए किया जा रहा था। पिछले सोमवार को फिरोजपुर में हुसैनीवाला बॉर्डर पोस्ट पर बीएसएफ के जवानों ने एक ड्रोन को देखा था।
ये ड्रोन पाक सीमा से भारत में घुसने की कोशिश कर रहा था। बीएसएफ ने इसकी सूचना पंजाब पुलिस को दी, जिसके बाद सर्च ऑपरेशन चलाया गया। स्थानीय पुलिस अभी भी मामले की जांच में जुटी हुई है।