लखनऊ – देश भर में तालाबंदी लागू है और पुलिस का उत्तरदायित्व इसके कठोरतापूर्वक पालन करवाने का है जिसके कारण कई स्थानों पर उन्हें विरोध का सामना करना पड़ता है। ऐसी ही एक घटना की सूचना उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ के भुजपुरा क्षेत्र में पुलिस दल पर पथराव करने की आयी आई है।
पुलिस इस क्षेत्र में बाजार बंद कराने गई थी। इसी पर्यंत यहां जमा भीड़ उग्र हो गई और भीड़ ने पुलिसकर्मियों पर आक्रमण कर दिया।
पुलिस पर आक्रमण का वीडियो भी सामने आया है। वीडियो में नजर आ रहा है कि भीड़ पुलिस पर अंधाधुंध ईंट-पत्थरें फेंक रही है। पुलिस किसी तरह व्यक्तियों को पीछे हटाने का प्रयास कर रही है।
तालाबंदी के समय प्रातः ६ बजे से 10 बजे तक ही बाजार खोलने की अनुमति प्रशासन की तरफ से दी गई है। लेकिन तय समय से अधिक समय तक बाजार खुला रहने के बाद पुलिस यहां बाजार बंद कराने पहुंची थी।
कुछ दुकानदारों के साथ पुलिस की कहासुनी हुई और फिर अचानक वहां सब्जी इत्यादि बेचने के लिए जमा भीड़ ने पुलिस पर पत्थर बरसाना आरम्न्भ कर दिया। आक्रमण के समय एक पुलिसकर्मी के सिर पर पत्थर लगने से वह घायल हो गया।
सूचना मिलने के बाद इस क्षेत्र में भारी पुलिस बल की तैनाती की गई। बाजार में उपस्थित दुकानदार पुलिस को भारी पड़ता देख अपनी दुकान छोड़ कर फरार हो गए। अभी पुलिस ने वहां स्थिति को नियंत्रित कर लिया है।