आईटीआई की सैद्धांतिक परीक्षा नगर के आठ परीक्षा केंद्रों पर शुरू हो गई। दो पाालियों में परीक्षा का आयोजन किया गया।
आईटीआई बेतिया के प्रभारी प्राचार्य राजीव झा ने बताया कि काफी सख्ती के साथ परीक्षा ली जा रही है। उन्होंने बताया कि पहली पाली में कुल 1444 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी। जबकि 63 परीक्षार्थी परीक्षा में अनुपस्थित थे। उन्होंने बताया कि ईसी विषय की परीक्षा ली गई। वहीं दूसरी पाली में परीक्षा मात्र तीन परीक्षा केंद्रो पर ली गई।
परीक्षा में कुल 109 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी। वहीं आठ परीक्षार्थी अनुपस्थित थे। परीक्षा में फ्लाइंड स्क्ैड और मजिस्ट्रेट की भी नियुक्ति थी। हर परीक्षार्थियों की सघन तलाशी ली गई। उन्होंने बताया कि हर केंद्र पर विडियोग्राफी कराई गई।
जिससे किसी भी प्रकार की कदाचार की शिकायत नहीं हो सके। परीक्षा के दौरान किसी भी प्रकारी की कदाचार की शिकायत नहीं मिल सकी। परीक्षा शांतिपूर्ण माहौल में हुई।
इन केंद्रों पर होगी थ्योरी की परीक्षा: आईटीआई बेतिया, निजी लक्ष्य औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान मनुआपुल रोड़ बेतिया, गर्वनमेंट महिला आईटीआई बेतिया, निजी कृष्णा प्रमाण औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान देवीनगर बानूछापर बेतिया, निजी बेतिया आईटीआई करगहिया, निजी अभिनव औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान सुप्रिया सिनेमा रोड, बेतिया, निजी यूनिक औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान पूर्वी करगहिया बेतिया, निजी साठी औद्योगित प्रतिक्षण संस्थान व साठी है।