नई दिल्ली – कोरोना के दृष्टिगत तालाबंदी से हुए सभी विद्यालय बंद होने से बच्चों की पढ़ाई की हो रही हानि कम करने के लिए राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद ने वैकल्पिक शैक्षिक तिथि-पत्र तैयार किया है। मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने इसे निर्गत किया।
तिथि-पत्र पहली से 12वीं कक्षा तक के लिए है।
राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद के निदेशक ऋषिकेश सेनापति ने कहा, “विद्यार्थी यदि आज विद्यालय जाता तो क्या अध्ययन कर रहा होता, इसे ध्यान में रखकर तिथि-पत्र तैयार किया गया है। इसे प्रत्येक सप्ताह जारी करेंगे। विद्यालय खुलने के बाद आगे पढ़ाई आरम्न्भ हो जाएगी। ”
इसके सहयोग से बच्चे घर में अभिभावकों और शिक्षकों की सहायता से पढ़ाई जारी रख सकेंगे। राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद ने तिथि-पत्र में ई-पाठशाला, एनआरओईआर और दीक्षा पोर्टल पर अध्यायवार दी ई-सामग्री की कड़ी भी जोड़ी है। यह तिथि-पत्र देश के सभी विद्यालयों के लिए हैं। इसकी गतिविधियां शुक्रवार से आरम्न्भ हो जाएंगी। जिनके पास इंटरनेट नहीं है, उन छात्रों-अभिभावकों को शिक्षक एसएमएस या फोन कॉल के माध्यम से गाइड कर सकते हैं।
वॉट्सएप और सोशल मीडिया प्लेटफार्म का भी उपयोग कर सकते हैं। सेनापति ने कहा कि तिथि-पत्र देश का सभी विद्यालय अनुसरण करेंगे। छात्रों के लिए कंटेंट उनके विद्यालय का अध्यापक ही तैयार करेगा। कठिनाई हो तो छात्र-अभिभावक अध्यापक से फोन पर बात कर समझ सकते हैं। वैकल्पिक तिथि-पत्र के हिसाब से असाइनमेंट-प्रोजेक्ट दिए जाएंगे। छात्र इसे होमवर्क की तरह पूरा करें। जब भी विद्यालय खुलेंगे, अध्यापक असेसमेंट कर छात्रों को अंक दे सकते हैं।
तालाबंदी में बच्चों की पढ़ाई का हानि न हो इसके लिए राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद ने एक ऑल्टरनेटिव शैक्षिक तिथि-पत्र निर्गत किया है। राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद ने अभी यह तिथि-पत्र अगले चार हफ्तों के अध्ययन प्लान के साथ तैयार किया है। इसमें बताया है कि किस सप्ताह बच्चों को किस तरह, किस विषय का कौन सा टॉपिक पढ़ाना है। साथ ही बताया गया है कि तालाबंदी में आप घर पर बच्चों से कौन-कौन सी गतिविधियां करा सकते हैं, कैसे मानसिक तनाव कम कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त आर्ट शिक्षा और स्वास्थय एंड फिजिकल शिक्षा का सिलेबस भी दिया गया है। बच्चों को योग्य और स्वस्थ रखने के लिए क्या और किस तरह किया जाना चाहिए इस बारे में भी विस्तार से बताया गया है। ncert.nic.in पर जाकर यह तिथि-पत्र डाउनलोड कर सकते हैं।