पटना – सहायक निरीक्षक (दारोगा उत्पाद) की मुख्य परीक्षा की तारीख घोषित कर दी गयी है। पटना में 25 अगस्त को दो पालियों में यह परीक्षा होगी। वहीं स्टेनो एएसआई के लिए टाइपिंग टेस्ट की तारीखें भी जारी कर दी गई हैं।
बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग ने एक्साइजसहायक निरीक्षक के 126 पदों के लिए पिछले वर्ष 22 मई को विज्ञापन जारी किया था। पीटी के आधार पर मेंस के लिए 2600 अभ्यर्थियों का चयन हुआ। मुख्य लिखित परीक्षा के आधार पर रिक्तियों के छह गुना अभ्यर्थियों का चयन कोटिवार मेधानुसार शारीरिक परीक्षा के लिए किया जाएगा।
वहीं, स्टेनो एएसआई के लिए टाइपिंग टेस्ट 23 व 24 अगस्त को होगा। आयोग की वेबसाइट पर उम्मीदवारों के प्रवेश पत्र अपलोड कर दिये गये हैं। अभ्यर्थी वेबसाइट से इसे डाउनलोड कर सकते हैं। स्टेनो एएसआई के 174 पदों के लिए (टाइपिंग- शार्टहैंड) की योग्यता की जांच होगी। इस परीक्षा में 2355 अभ्यर्थी शामिल होंगे, जिन्हें लिखित परीक्षा के आधार पर चुना गया है।