
नई दिल्ली- देश के सबसे बड़े बैंक यानी स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के ग्राहकों को आने वाले 1 नवंबर से बड़ा झटका लग सकता है. दरअसल, इस तारीख से एसबीआई सेविंग्स अकाउंट पर मिलने वाले ब्याज को घटाने जा रहा है. ऐसे में अगर आपने भी अपने एसबीआई अकाउंट में पैसे रखे हैं तो इस पर मिलने वाला ब्याज कम हो जाएगा. एसबीआई के मुताबिक, ब्याज दरों में यह कटौती 1 नवंबर 2019 से लागू किया जाएगा.
घट जाएगी जमा रकम पर ब्याज
एसबीआई एक लाख रुपये तक की जमा राशि पर ब्याज दरों में 0.25 फीसदी की कटौती करने जा रहा है. एक नवंबर से 1 लाख रुपये की राशि पर मिलने वाला ब्याज दर 3.50 फीसदी से घटकर 3.25 फीसदी हो गया जाएगा. बता दें कि बैंकिंग सिस्टम में पर्याप्त नकदी को देखते हुए एसबीआई ने बचत पर ब्याज दरों को घटाने का फैसला लिया है.
एफडी पर ब्याज दरें घटा चुका है एसबीआई
इसी माह में ही भारतीय रिजर्व बैंक ने नीतिगत ब्याज दरों में लगातार पांचवी बार कटौती किया है, जिसके बाद एसबीआई ने ब्याज दरों में भी कटौती करने का फैसला लिया है. एफडी में ब्याज दरों में यह कटौती 10 अक्टूबर को ही लागू कर दिया गया था. इस कटौती के तहत एसबीआई ने एक साल से दो साल की मैच्योरिटी वाले रिटेल एफडी पर ब्याज दरों में 0.10 फीसदी का कटौती करने का फैसला लिया था. इसके बाद यह दर 6.50 फीसदी से घटकर 6.40 फीसदी हो गई है.
एसबीआई ने 10 अक्टूबर से 2 करोड़ रुपये से अधिक जमा रकम पर भी ब्याज दरों को घटा दिया था. एसबीआई ने 1 साल से दो साल तक की मैच्योरिटी वाली बल्क एफडी पर जमा दरों में 0.30 फीसदी की कटौती की थी. इसमें मिलने वाली ब्याज दर को बैंक ने 6.30 फीसदी से घटाकर 6 फीसदी कर दिया था.
एसबीआई से कर्ज लेना हुआ सस्ता
इस सरकारी बैंक ने बीते 10 अक्टूबर से ग्राहकों के लिए कर्ज लेना भी सस्ता कर दिया था. इस बैंक ने मार्जिन कॉस्ट ऑफ फंड बेस्ड लेंडिंग रेट को भी 10 आधार अंक यानी 0.10 फीसदी कटौती किया है, जिसका लाभ सभी श्रेणी के ग्राहका उठा सकते हैं. बैंक की तरफ से एमसीएलआर में यह छठी कटौती है. इससे ग्राहकों की होम और ऑटो लोन की EMI रिसेट पीरियड के मुताबिक घट गई.