पटना कृषि सचिव डॉ एन सरवण कुमार ने नव नियुक्ति सहायक निदेशक पौधा संरक्षण और सहायक निदेशक कृषि अभियंत्रण को सकारात्मक सोच के साथ काम करने की सलाह दी। शनिवार को बामेती में इन अधिकारियों के 14 दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण समापन कार्यक्रम में उन्होंने किसानों को योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए तत्पर रहने के लिए कहा।
ये भी पढ़े
वैशाली में मुथूट फाइनेंस में डकैती, 55 किलो सोना लूट ले गए हथियारबंद बदमाश
योजनाओं को पूरा कराने के लिए हमेशा अधिकारियों को तत्पर रहना चाहिए। प्रबंधन का 3 मूलमंत्र बताया। पहला ज्ञान जो आप अध्ययन कर कर आए हैं और अब आपको अपने कार्यक्षेत्र में किसानों के हित में इसका उपयोग करना है। दूसरा कार्यक्षेत्र में अपने तकनीकी ओर प्रशासनिक ज्ञान के बीच तालमेल कर योजना पूरा कराना है। तीसरा वरीय अधिकारियों के सकारात्मक कार्य से सीख लेकर किसानों को लाभ पहुंचाना।
प्रशिक्षण के बाद इन अधिकारियों का जिला आवंटित कर दिया गया है। नवनियुक्त पदाधिकारियों को सरकार की वित्तीय नियमावली, कोषागार सीएफएमएस, कार्यालय की कार्य पद्धति, विभागीय योजनाओं की जानकारी और प्रबंधन से संबंधित विभिन्न विषयों की जानकारी दी गई। कृषि विभाग के वरीय पदाधिकारियों, वित्त विभाग के पदाधिकारियों, विपार्ड और प्रबंधन संस्थान से जुड़े विशेषज्ञों ने प्रशिक्षित किया। प्रशिक्षण के समय प्रतिदिन योगसत्र भी आयोजित की गई। मौके पर बामेती निदेशक डॉ जितेंद्र प्रसाद, कृषि अधिकारी अनिल झा आदि मौजूद थे।