
नगर निगम अपनी जैविक खाद की ब्रांडिंग के लिए पद्मश्री किसान चाची राजकुमारी देवी को ब्रांड एम्बेसडर बनाएगा। इसके लिए नगर आयुक्त मनेश कुमार मीणा ने निगम की ओर से प्रस्ताव भेजने का निर्देश उपनगर आयुक्त हीरा कुमारी को दिया है।
सोमवार को नगर आयुक्त नगर भवन पुस्तकालय के निरीक्षण के बाद इसी कैंपस में बने कचरा प्रबंधन केंद्र का जायजा लेने मेयर सुरेश कुमार और पार्षद आभा रंजन के साथ पहुंचे थे। इस दौरान नगर आयुक्त ने बताया कि कचरा से बन रही जैविक खाद की मार्केटिंग के लिए प्रचार-प्रसार जरूरी है, जिससे अधिक से अधिक बिक्री हो सके और किसान इस खाद की गुणवत्ता से अवगत हो सके।
इसके लिए जिले के प्रमुख किसानों को निगम की ओर से एक-एक पैकेट खाद भेंट दी जाएगी। फिर संपर्क कर उनके अनुभव प्राप्त कर इसके प्रचार-प्रसार के लिए उन्हें प्रेरित किया जाएगा। इस कड़ी में सरैया निवासी किसान चाची राजकुमारी देवी से कृषकों के बीच इस खाद के उपयोग को लेकर प्रचार-प्रसार कराया जाएगा।नगर आयुक्त ने बताया कि निकट भविष्य में कचरे की प्रोसेसिंग में तेजी आनी है। ऐसे में इस खाद का उत्पादन भी बढ़ेगा।
नगर आयुक्त ने स्टेशन रोड स्थित निगम मार्केट के खाद-बीज की दुकानों पर भी इसे बिक्री के लिए रखवाने का निर्देश प्रधान सहायक को दिया है। वहीं मेयर ने कहा कि यदि कोई व्यक्ति ट्रायल के लिए इस खाद का सैंपल चाहता है तो उसे नि:शुल्क दिया जाएगा।