कृषि यंत्रों पर अनुदान के लिए आवेदन की तिथि 15 फरवरी तक बढ़ा दी गई। कृषि मंत्री डॉ प्रेम कुमार ने कहा कि अब किसान 15 फरवरी तक 81 प्रकार के कृषि यंत्रों के लिए आवेदन दे सकते हैं।
हैपी सीडर, सुपर सीडर, रोटरी मल्चर, सट्रॉ मैनेजमेंट सिस्टम स्टां बेलर विदाउट रैक एवं रीपर कम बाइंडर पर अनुदान के लिए आवेदन कर सकते हैं।
राज्य के सभी वर्ग के किसान इन कृषि यंत्रों की खरीद के लिए 15 फरवरी तक आवेदन http://farmech.bih.nic.in/FMNEW/Homenew.aspx पर आवेदन कर सकते हैं।
राज्य के अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं अत्यंत पिछड़ा वर्ग के किसान इस वर्ष कृषि यांत्रिकीकरण योजना के अंतर्गत 81 प्रकार के यंत्रों पर अनुदान के लिए आवेदन 15 तक कर सकते हैं।
एक किसान को अधिकतम दो विभिन्न यंत्रों के अतिरिक्त पुआल जलाने से रोकने वाले यंत्र और पावर टीलर में किसी एक यंत्र पर अनुदान मिलेगा।
अनुमंडल स्तर पर कृषि यांत्रिकीकरण मेला में सूचीबद्ध कृषि यंत्र निर्माताओं या विक्रेताओं से इच्छानुसार कृषि यंत्रों को क्रय कर सकते हैं। मेला के बाहर कृषि विभाग से सूचीबद्ध निर्माताओं या विक्रेताओं से भी कृषि यंत्र क्रय किया जा सकता है।