
भागलपुर, मधेपुरा और लखीसराय से मंगलवार को कोरोना के चार संदिग्ध रोगी मिले हैं। सभी का सैंपल जांच के लिए भेज दिया गया है। वहीं, खगड़िया के बेलदौर में छह लोग कोरोना को लेकर एहतियातन चिकित्सालय में भर्ती हुए हैं।
भागलपुर में केरल से आए एक छात्र ने कोरोना की जांच कराई है। वहीं, भागलपुर के मायागंज चिकित्सालय से भागे कोरोना के संदिग्ध रोगी को गोपालपुर पुलिस ने उसके गांव अभिया से मंगलवार को पकड़कर फिर चिकित्सालय भेज दिया। वह दिल्ली में मजदूरी करता था। कोरोना का संदिग्ध होने पर उसे मायागंज चिकित्सालय के आइसोलेसन वार्ड में रखा गया था, जहां से सोमवार को वह भागकर घर आ गया था। चिकित्सालय प्रशासन की सूचना के बाद गोपालपुर पुलिस ने उसे पकड़कर वापस चिकित्सालय भेज दिया।
मधेपुरा जिले के मुरलीगंज प्रखंड के दिग्घी में भी कोरोना का संदिग्ध रोगी मिला है। मधेपुरा सदर चिकित्सालय के चिकित्सकों ने मंगलवार को उन्हें दरभंगा मेडिकल कॉलेज चिकित्सालय रेफर कर दिया। लखीसराय में कोरोना का एक और संदिग्ध रोगी मिला है। मंगलवार को सदर चिकित्सालय में जांच के बाद उन्हें पावापुरी भेज दिया गया। सर्दी-जुकाम, खांसी व बुखार से पीड़ित होकर वह सदर चिकित्सालय पहुंच थे।