स्वास्थ्य विभाग के आधिकारिक सूत्रों के अनुसार बिहार में विदेश से लौटे 274 यात्रियों को वर्तमान में निगरानी के अन्दर रखा गया है। वहीं, बिहार-नेपाल सीमा पर स्थित पारगमन बिंदुओं पर अबतक 1 लाख 49 हजार 135 यात्रियों की जांच की गयी है। पटना व गया विमानपतन पर 19 हजार 216 यात्रियों की जांच की गयी है।
बिहार में वर्तमान में सिर्फ राजेंद्र मेमोरियल शोध अस्पताल (आरएमआरआई), पटना में ही कोरोना वायरस की जांच की सुविधा उपलब्ध है। यहां राष्ट्रीय वायरोलॉजी लैब, पुणे से जांच कीट उपलब्ध कराया गया है।
राज्य सरकार ने पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल एवं इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान, पटना में भी जांच प्रक्रिया प्रारंभ करने का निर्देश दिया है। इसके लिए आवश्यक उपकरण एवं जांच-सामग्री इत्यादि की व्यवस्था की जा रही है।
कर्मी एक दिन छोड़कर कार्यालय आएंगे
ग्रामीण कार्य विभाग ने कोरोना वायरस संक्रमण को रोकने के लिए निर्देश जारी किया है। विभाग के सचिव विनय कुमार ने इस संबंध में अभियंता प्रमुख, मुख्य अभियंता, अधीक्षण अभियंता व कार्यपालक अभियंता महत्वपूर्ण निर्देश निर्गत किए हैं। विभाग के सभी प्रशाखा पदाधिकारी आवश्यकतानुसार समूह ग एवं अवर्गीकृत कर्मचारियों के दो समूह बनाकर उन्हें एकांतर दिवस पर कार्यालय आने का निर्देश जारी करेंगे। यानी ये कर्मी एक दिन छोड़कर कार्यालय आएंगे। इस निर्देश में कर्मीवार नाम व दिवस अंकित रहेंगे।