पूरे देश में कोरोना विषाणु के संक्रमण से ग्रसित कुल रोगियों की संख्या 7447 हो गई है, जिनमें से 6565 सक्रिय मामला हैं, 643 रोगी इस रोग से उबर चुके हैं और 239 लोगों की मृत्यु हुई है। पिछले 24 घंटे में ही 40 लोगों की मृत्यु हुई है और 1035 नए मामले सामने आए हैं।
महाराष्ट्र
महाराष्ट्र में शनिवार को कोरोना के 92 नए मामले सामने आए हैं। तद्पश्चात राज्य में कोरोना संक्रमित रोगियों की संख्या बढ़कर 1666 हो गई है।
दिल्ली
दिल्ली के चांदनी महल क्षेत्र के विभिन्न मस्जिदों में ठहरे करीब 102 लोगों में से 52 कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। अब प्रशासन इन लोगों के संपर्क में आए लोगों की पहचान में जुट गया है। अभी सरकार ने चांदनी महल क्षेत्र को ‘कंटेनमेंट जोन’ घोषित कर दिया है। इसी क्षेत्र में पिछले तीन दिनों में कोरोना से 3 लोगों की मृत्यु हो गई है।
दिल्ली में शुक्रवार को कोरोना संक्रमण के 183 मामले सामने आए। यहां एक दिन में सबसे अधिक रोगी बढ़े।
बिहार
सीवान जिला कोरोना का हॉटस्पॉट बना हुआ है। बिहार के कुल मामलों में से 30 से अधिक मामले अकेले सीवान के हैं। सीवान के एक गांव के एक ही परिवार में 20 से अधिक लोग कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं। इस परिवार का एक सदस्य बीते दिनों ओमान से लौटा था।
राज्य में अधिकांश संक्रमण के मामले खाड़ी देशों से आये लोगों से जुड़े हैं।
मध्य प्रदेश
देश में कोरोना विषाणु के प्रकोप से सबसे अधिक प्रभावित शहरों में सम्मिलित इंदौर में इस महामारी की चपेट में आयी 75 वर्षीय वृद्ध महिला समेत तीन और रोगियों की मृत्यु हो गयी।
शहर में इस संक्रमण से मृत्यु होने का आंकड़ा 30 हो गया है।
पंजाब
चंडीगढ़ के मोहाली के एक गांव में 33 लोग चायनीज़ विषाणु कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं। बताया जा रहा है कि गांव के सरपंच को सबसे पहले इस विषाणु का संक्रमण हुआ था, जिसके बाद यह गांव के अन्य लोगों में भी फैल गया। प्रशासन को जैसे ही इस बात की सूचना मिली, इस पूरे गांव को बंद कर दिया गया है। पंजाब में कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या 151 है।
पश्चिम बंगाल
पश्चिम बंगाल सरकार कोविड-19 के 10 हॉटस्पॉट को पूर्णरूपेण बंद करेगी, जहां से संक्रमण के मामले सामने आये हैं। मुख्य सचिव राजीव सिन्हा ने शनिवार को कहा कि उन इलाकों के स्थानीय बाजारों और सभी सड़कों को बंद कर दिया जाएगा और किसी को भी क्षेत्र में प्रवेश करने या अपने घरों से बाहर निकलने की अनुमति नहीं होगी। मुख्य सचिव ने क्षेत्रों के नाम नहीं बताये।
कर्नाटक
पूरे देश में तालाबंदी है लेकिन स्वयं राजनेता ही सरकार के बनाए इन नियमों की धज्जियां उड़ाते दिखे। कर्नाटक के भारतीय जनता पार्टी विधायक एम जयराम ने हाल ही में अपने जन्मदिन पर समर्थकों को बिरयानी पार्टी दी। इस पार्टी में बड़ी संख्या में लोग एकत्र हुए और सामाजिक दूरी की धज्जियां उड़ायी गई।
गुजरात
गुजरात में शनिवार को कोरोना संक्रमण के 54 नए मामले सामने आए जिसके साथ ही गुजरात में कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 432 हो गई है।
छत्तीसगढ़
बिलासपुर जिले में तालाबंदी का उल्लंघन कर धार्मिक आयोजन में सम्मिलित होने के आरोप में पुलिस ने 16 लोगों के विरुद्ध मामला किया है। बिलासपुर जिले के पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल ने आज यहां बताया कि रतनपुर में गुरुवार रात शब-ए-बारात में सम्मिलित होने के आरोप में पुलिस ने 16 लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज किया है।