कोरोनावायरस के संक्रमण से बचने के लिए लोग तरह-तरह के उपाय कर रहे हैं। कोई तुलसी का काढ़ा पी रहा है तो किसी ने प्राणायाम आरम्न्भ कर दिया है। उधर, केंद्रीय आयुष मंत्रालय की दिशा निर्देश के अनुसार राजधानी के पंडित खुशीलाल शर्मा आयुर्वेद महाविद्यालय व शासकीय होम्योपैथिक कालेज ने भी प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए दवाओं का वितरण आरम्न्भ कर दिया है।
पंडित खुशीलाल शर्मा आयुर्वेद महाविद्यालय के प्राचार्य डॉo उमेश शुक्ला ने बताया कि केन्द्रीय आयुष मंत्रालय ने बाकायदा परामर्श जारी कर दो तरह की दवाएं लोगों को बांटने के लिए कहा था। उन्होंने बताया कि भोपाल में अब तक करीब 85 हजार लोगों को त्रिकटु चूर्ण और संशमनी वटी बांटी जा चुकी है। चिकित्सालय के कर्मचारी घर-घर जाकर लोगों को यह दवाएं बांट रहे हैं। डॉo शुक्ला ने बताया कि संशमनी वटी प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए दी जा रही है, जबकि त्रिकटु चूर्ण सांस संबंधी बीमारियों में फायदेमंद है। इससे भी रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है।
शासकीय होम्योपैथी महाविद्यालय के प्राचार्य डॉo एसके मिश्रा ने बताया कि प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए आर्सेनिकम एल्ब 30 दवा घर-घर जाकर आम लोगों को बांटी जा रही है। उन्होंने बताया कि अब तक 10 लाख लोगों को भोपाल में यह दवा बांटी जा चुकी है। यह दवा प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए होती है। राजधानी के कई आला अधिकारी यह दवा कोरोना का संक्रमण आरम्न्भ होने के पूर्व से खा रहे हैं।
एक निजी चिकित्सा महाविद्यालय में मेडिसिन विभाग के सहायक प्राध्यापक डॉo आदर्श वाजपेयी ने कहा कि तुलसी का अर्क प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाता है। इसका सेवन करना चाहिए। डायटीशियन विनीता मेवाड़ा का कहना है कि दालचीनी, अदरक, कॉलीमिर्च, लौंग डॉलकर काढ़ा बना सकते हैं। नीबू डालकर इसका ग्रीन टी के रूप में भी उपयोग कर सकते हैं।