
कोरोना वायरस के चलते भारतीय रेलवे रविवार को बड़ा निर्णय ले सकता है। सभी ट्रेनों का परिचालन 25 मार्च तक के लिए रोका जा सकता है। इस संबंध में रेलवे आज कोई सूचना दे सकता है।
कोरोना वायरस को लेकर प्रधानमंत्री मोदी द्वारा घोषित जनता कर्फ्यू के मद्देनजर देश में आज कोई भी ट्रेन नहीं चल रही है। बीती रात से ही आज रात दस बजे के बीच किसी भी स्टेशन से कोई यात्री ट्रेन यात्रा आरम्न्भ नहीं कर रही है। भारतीय रेलवे कोरोना वायरस के चलते गैर-जरूरी यात्रा पर रोक लगाने के मकसद से अबतक 245 ट्रेनें निरस्त कर चुका है।
मालूम हो कि भारत में कोरोना वायरस के मामले बढ़कर रविवार को 341 पर पहुंच गए। देश के विभिन्न हिस्सों से नए मामले सामने आए हैं। वहीं, अब तक छह लोगों की कोरोना वायरस से मृत्यु हो चुकी है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि इन कुल मामलों में 41 विदेशी नागरिक भी सम्मिलित हैं। इनमें से दिल्ली, कर्नाटक तथा महाराष्ट्र से अभी तक चार लोगों की मृत्यु हो चुकी है।
पंजाब में 31 मार्च तक लॉकडाउन
पंजाब सरकार ने कोरोना वायरस के खतरे के मद्देनजर रविवार को पूरे राज्य में 31 मार्च तक लॉकडाउन लागू करने का निर्णय किया। पंजाब में अब तक कोरोनो वायरस के 14 मामले सामने आए हैं। एक वरिष्ठ अधिकारी ने यहां पीटीआई-भाषा से कहा, ‘पंजाब सरकार पूरे राज्य में 31 मार्च तक लॉकडाउन लागू करेगी।’
जनता कर्फ्यू: लोगों ने स्वयं को किया घरों में कैद
पीएम मोदी द्वारा जनता कर्फ्यू का आग्रह के बाद रविवार को पूरे देश में अभूतपूर्व बंदी देखने को मिल रही है। लाखों लोगों ने स्वयं को घरों के भीतर सीमित रखा, वहीं सड़कों पर इक्का दुक्का वाहन ही नजर आए। प्रातः सात बजे से अगले 14 घंटे के लिए जनता कर्फ्यू प्रभावी होने के बाद लोगों ने सामाजिक दूरी बनाए रखने की पहल के अंतर्गत स्वयं को घरों के भीतर ही सीमित रखा और सार्वजनिक परिवहन के कुछेक वाहन खाली सड़कों पर नजर आए।