राज्य सरकार ने तालाबंदी के समय भी किसानों के बारे में सोचते हुए उन्हें बहुत राहत दी है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने प्रदेश के किसानों को हानि न हो, इसके लिए खाद व बीज भण्डार और कृषि रक्षा रसायनों की थोक वाली दुकानें पहले की तरह खुली रखने के आदेश दिए हैं ताकि किसानों को किसी भी तरह की समस्याओं का सामना न करना पड़े।
बता दें कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के इस निर्णय पर शासन द्वारा इस संबंध में सभी मंडलायुक्तों, जिलाधिकारी, एसएसपी और एसपी को यह निर्देश दे दिए गए हैं। खाद और बीजों की आपूर्ति न हो उसके लिए इनको बनाने वाली कंपनियों, लोडिंग व अनलोडिंग में लगे मजदूरों और इनके परिवहन में लगे वाहन भी इस छूट के दायरे में सम्मिलित हैं। इसी प्रकार की छूट कटाई में प्रयुक्त कंबाइन हार्वेस्टर और मजदूरों पर भी होगी।
यह निर्णय इसलिए लिया गया है क्योंकि पहले ही किसान मौसम की मार झेल रहे है, ऊपर से चायनीज़ वायरस कोरोना के कारण से पूरा देश तालाबंदी हुआ पड़ा है। इस समय में उनकी सरसों, मटर, आलू और चना की फसलें खेत में हैं और गेहूं की फसल भी तैयार होने को है। ऐसी स्थिति में किसान करें तो क्या करें, तो ऐसे में उत्तर प्रदेश सरकार का यह निर्णय कुछ हद तक तो किसानों को राहत प्रदान करेगा। क्योंकि किसान जब कार्य करेगा तभी देश का पेट भरेगा।