
बिहार के जगदीशपुर में नौतन के हरदीपट्टी मे बम बनाने के क्रम मे बम फटने से बम बना रहे नुरैन मियां (50) कि मौत हो गयी। जबकि इस घटना मे अनवारूल मियां, मुख्तार मियां, मेराज अंसारी, नजया खातुन गम्भीर रूप मे जख्मी हो गये। जिन्हें स्थानीय लोगों द्वारा बेतिया अस्पताल जख्मी लोगों को भेजा गया है। वही धमाके से अगल बगल के चार लोगों का घर धमाके से ध्वस्त हो गया है। दर्जनों मवेशी भी धमाके मे मर गये है।