
पटना. लघु जल संसाधन विभाग के अपर सचिव गोपाल मीणा ने कहा है कि जल जीवन हरियाली से जुड़ी योजनाओं में सरकारी धन का दुरुपयोग किया गया तो संबंधित अधिकारी-कर्मी बर्खास्त होंगे। गुरुवार को जल-जीवन-हरियाली अभियान के अंतर्गत चलायी जा रही विभिन्न योजनाओं की समीक्षा बैठक में उन्होंने स्पष्ट चेतावनी दी। इसी क्रम में वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से अलग-अलग जिलों की भी समीक्षा की गयी। उन्होंने बताया कि विभाग में दो करोड़ से ऊपर की 86 योजनाओं पर काम चल रहा है।
मीणा ने इंजीनियरों को अपना सारा काम कार्यालय अवधि में ही पूरा करने को कहा है। निजी आवास पर ठेकेदारों से किसी तरह की मुलाकात पर रोक लगाते हुए कहा कि यदि इंजीनियर ऐसा करते हैं तो उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कार्यों की गुणवत्ता हर हाल में बनाए रखने और योजनाओं को समय पर पूरा करने का भी निर्देश दिया। कहा कि मुख्यालय किसी योजना का ऑन स्पॉट निरीक्षण कर सकता है। विभागीय पदाधिकारी से टेक्नोलॉजी को मित्र के रूप में स्वीकार करने का अनुरोध भी किया।
अपर सचिव ने कहा कि सभी संवेदक और अभियंता विभाग द्वारा बनाये गये पोर्टल पर अपने कार्य का विवरण देंगे, जिससे आम जनता तक जानकारी सहज रूप से उपलब्ध हो पायेगी। विभाग जल्द ही आमजनों के लिए व्हाट्सएप नंबर के साथ-साथ पोर्टल पर भी ऑनलाइन शिकायत दर्ज करने की सुविधा उपलब्ध करेगा, जिस पर वे अपनी शिकायत सीधे तौर पर दर्ज करा सकते हैं और विभाग उसकी जांच मुख्यालय स्तर से कराएगी।
मीणा ने बताया कि नॉर्थ और साउथ बिहार से जल संधरण व संचयन हेतु पांच-पांच गारलैंड ट्रेंच (माला रूपी नाला) का निर्माण किया जाएगा। निरीक्षण के दौरान योजनाओं में बहुत जल्द ही विभाग नलकूपों के लिए एक सॉफ्टवेयर आमलोगों के लिए आएगी जिससे उनको अपने नलकूपों व उससे जुड़ी जानकारी प्राप्त होगी।