बिहार के छपरा जिले में हथियारबंद अपराधियों ने एक करोबारी से तीन लाख रुपए लूट की वारदात को अंजाम दिया है। घटना मशरक थाना क्षेत्र के बहरौली क्षेत्र की है। कारोबारी द्वारा हल्ला मचाने पर जुटे ग्रामीणों ने पीछा कर एक आरोपी को पकड़ लिया और उसकी जमकर पिटाई कर दी। लोगों ने आरोपी को पुलिस के हवाले कर दिया।
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि कारोबारी संतोष कुमार की बहरौली बाजार में दुकान है और हर दिन की तरह सोमवार रात वह दुकान बंद कर घर लौट रहे थे। मशरक-महाराजगंज रेलवे लाइन पुल के नीचे बाइक सवार तीन अपराधी घात लगाए थे। बदमाशों ने हथियार दिखाकर कारोबारी से दो लाख 87 हजार रुपए से भरा बैग छीन लिया और मौके से भागने लगे। इसी पर्यंत कारोबारी द्वारा हल्ला मचाने पर जुटे लोगों ने बहुत दूर तक लुटेरों का पीछा किया। ग्रामीणों ने एक आरोपी को तो पकड़ लिया लेकिन दो बदमाश मौके से भाग निकले।
पुलिस ने बताया कि पकड़ गए आरोपी से पूछताछ की जा रही है। आरोपी द्वारा बताए गए जगहों पर पुलिस छापेमारी कर रही है। जल्द ही दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।