
छपरा. बिहार के छपरा जिले में मनचलों ने नाबालिग लड़की का अपहरण कर गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया है। घटना दाउदपुर थाना क्षेत्र के कोहड़ा गांव की है। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने लड़की को मेडिकल के लिए भेज है और मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश में जुट गई है।
बताया जा रहा है कि गुरुवार देर शाम पीड़िता अपनी छोटी बहन के साथ पुराने मकान से परिजनों के लिए खाना लेकर नए मकान पर जा रही थी। रास्ते में घात लगाए 5 मनचलों ने उसका अपहरण कर लिया और सुनसान जगह पर जाकर गैंगरेप किया। इस दौरान छोटी बहन ने घर जाकर परिजनों को इसकी जानकारी दी। परिजन भागते हुए घटनास्थल पर पहुंचे लेकिन तब तक युवक भाग चुके थे। पीड़िता को लेकर परिजन घर पहुंचे और दाउदपुर थाना पुलिस को घटना की जानकारी दी।
सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष सुजीत कुमार चौधरी दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली। पुलिस ने रात में ही कई जगहों पर छापेमारी की। शुक्रवार को भी पुलिस ने कई जगहों पर छापेमारी की। हालांकि, अभी तक आरोपियों को बारे में पता नहीं चल सका है। पुलिस घटना को लेकर कुछ भी बोलने से बच रही है।