
मेरिकी कार निर्माता कंपनी टेस्ला इस सप्ताह अपनी थर्ड जेनरेशन सोलर रूफ टाइल्स पेश करेगी। इस टाइल्स का नाम ‘टेस्ला सोलर रूफ वी3’ हो सकता है। दरअसल, अमेरिका सहित कई देशों में छत पर टाइल्स लगती हैं, ऐसे में टेस्ला उन घरों की छतों को बिना सोलर पैनल के सौर बिजली देना चाहती है।
टेस्ला कंपनी की तरफ से दी गई आधिकारिक जानकारी के मुताबिक, परंपरागत टाइल्स की कीमत 7-10 डॉलर के बीच होती है जबकि ‘टेस्ला सोलर रूफ वी3’ की कीमत 4-5 डॉलर के बीच होगी। ऐसे में कंपनी का मकसद है कि इस साल के अंत तक वह एक हजार से अधिक छतों पर अपनी इन टाइल्स का जाल बिछा देगी। कंपनी का अनुमान है कि एक छत पर 5-7 दिन के अंदर ‘टेस्ला सोलर रूफ वी3’ का जाल बिछा दिया जाएगा। टेस्ला के मालिक एलन मस्क ने साल 2017 में पहली बार सोलर रूफ टाइल्स से पर्दा उठाया था। उस दौरान कंपनी की योजना थी साल 2018 तक अधिकतर इच्छुक ग्राहकों की छत पर बिजली उत्पादन करने वाली सोलर टाइल्स बिछा दी जाएंगी, लेकिन ऐसा संभव नहीं हो पाया। लेकिन अब टेस्ला का दावा है कि साल के अंत तक ग्राहकों को ये टाइल्स उपलब्ध करा दी जाएंगी।
सोलर ऊर्जा क्यों है महत्वपूर्ण
सोलर पैनल से मिलने वाली ऊर्जा को सबसे उपयुक्त स्त्रोत माना जाता है क्योंकि यह प्रदूषण मुक्त ऊर्जा पैदा करते हैं और प्रदूषण नियंत्रण में सहायक सिद्ध होते हैं। इसमें किसी प्रकार के ईंधन या पेट्रोल या डीजल की जरूरत नहीं रहती है और न बिजली का उपयोग होता है। यह सूर्य की रोशनी से काम करता है।