प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को लोकसभा में कांग्रेस राजनीतिज्ञ राहुल गांधी को उनके आपतिजनक टिपण्णी के प्रत्योत्तर में जमकर लताड़ा। प्रधानमंत्री ने राहुल गांधी का नाम लिए बिना उन्हें ‘ट्यूबलाइट’ तक कह दिया जिसका तात्पर्य था कि राहुल गांधी बुद्धू हैं और उन्हें कोई भी बात देर से समझ आती है।
बता दें कि राहुल ने बुधवार को प्रधानमंत्री पर अभद्र टिप्पणी की थी। कांग्रेस पार्टी के उत्तारधिकारी राहुल ने दिल्ली में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कहा था कि देश का युवा मोदी को डंडे से मारेगा और वह 6 महीने बाद घर से भी नहीं निकल पायेगा। उसके प्रत्युत्तर में आज प्रधानमंत्री ने राहुल की मानों खाल ही खींच ली।
संसद में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि, “मैंने कांग्रेस के एक नेता का कल वक्तव्य सुना कि 6 महीने में मोदी को डंडे मारेंगे। यह कार्य थोड़ा कठिन है, तो तैयारी में 6 महीने लगते ही हैं। मैंने भी संकल्प लिया है कि 6 महीने में सूर्य नमस्कार करने की संख्या बढ़ा दूंगा। 20 वर्ष से मैंने जिस प्रकार से गंदी गाली सुनकर स्वयं को गालीप्रूफ बना दिया है तो, 6 महीने ऐसा परिश्रम करूंगा की मेरी पीठ को हर डंडा सहने की शक्ति मिले।”
प्रधानमंत्री के इस वक्तव्य के बाद राहुल गांधी कुछ विरोधात्मक टिप्पणी करने के लिए जैसे ही खड़े हुए, प्रधानमंत्री ने व्यंग्य करते हुए कहा कि, “मैं पिछले 30-40 मिनट से बोल रहा था लेकिन करंट पहुंचते-पहुंचते समय लग गया बहुत सी ट्यूबलाइट ऐसी ही होती है।”
संशोधित नागरिकता कानून पर विपक्ष के आरोपों का उत्तर देते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि, “मैं फिर से इस सदन के माध्यम से बड़ी उत्तरदायित्व के साथ स्पष्ट कहना चाहता हूं कि नागरिकता संशोधन कानून से हिंदुस्तान के किसी भी नागरिक पर कोई प्रभाव नहीं पड़ने वाला। चाहे वह मुस्लिम हो, हिंदू हो, सिख हो या अन्य किसी धर्म के अनुयायी हो।’