
अगर आप छठ पूजा पर घर जाने के बारे में सोच रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। रेलवे ने एक स्पेशल ट्रेन पंजाब से बिहार के लिए चलाई है। फिरोजपुर और दरभंगा के बीच तीस और एक नवंबर को यह स्पेशल ट्रेन चलेगी। रेल डिवीजन फिरोजपुर के डीआरएम राजेश अग्रवाल ने बताया कि स्पेशल ट्रेन नंबर-04654/04653 फिरोजपुर और दरभंगा के बीच चलाई जा रही है।
ट्रेन तीस अक्तूबर को फिरोजपुर से दोपहर 12.40 बजे चलेगी, जो अगले दिन रात्रि 11.30 बजे दरभंगा पहुंचेगी। इसी तरह दरभंगा से उक्त ट्रेन एक नवंबर को सुबह 04.30 बजे चलेगी, जो अगले दिन फिरोजपुर दोपहर 03.50 बजे पहुंचेगी।
ट्रेन फिरोजपुर से चल कर मक्खू, लोहियां खास, सुल्तानपुर लोधी, कपूरथला, जालंधर सिटी, लुधियाना, अंबाला छावनी, सहारनपुर, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, लखनऊ, सुलतानपुर, वाराणसी, दीन दयाल उपाध्याय, बक्सर, आरा, दानापुर, पटना, बख्तियारपुर, मोकामा, बरौनी और समस्तीपुर स्टेशनों पर ठहरेगी ।
छठ पूजा के चलते यूपी-बिहार जाने वाली सभी ट्रेनें फुल
योहारी सीजन के मद्देनजर यूपी, बिहार, मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र और गुजरात जाने वाली लगभग सभी गाड़ियां महीने भर के लिए फुल हो चुकी हैं। इनके एसी, टू टायर, थ्री टायर और स्लीपर क्लास की सारी सीटें बुक हैं।
इनमें कई ट्रेनों में तो वेटिंग टिकट भी नहीं मिल रही। क्योंकि कोटे के हिसाब से सभी गाड़ियों की वेटिंग भी फुल हो चुकी है। अब जिन लोगों को यूपी, बिहार एमपी समेत अन्य लंबे रूट की ट्रेन में सफर करना है, उनके लिए परेशानी खड़ी हो गई है।
ये है विकल्प
यूपी, बिहार, गुजरात, मध्यप्रदेश समेत अन्य स्थानों पर यात्रा करने के लिए मुसाफिर अपनी टिकट दिल्ली रेलवे स्टेशन से बुक करा सकते हैं। वहीं तत्काल में टिकट बुक कराई जा सकती है।
ये ट्रेनें पूरी तरह से हैं फुल
ट्रेन नंबर नाम कब तक पैक
15708 अमरपाली 29 नवंबर तक
14650 सरयू यमुना 04 दिसंबर
15656 कमाख्या 27 नवंबर
15652 लोहित 28 नवंबर
13006 हावड़ा 24 नवंबर
13050 हावड़ा 22 नवंबर
12318 अकाल तख्त 22 नवंबर
12920 मालवा 27 नवंबर
18238 छत्तीसगढ़ 15 नवंबर
11078 झेलम 18 दिसंबर
12926 पश्चिम 27 नवंबर
12472 स्वराज 18 जनवरी