मोतिहारी -अपनी मांगों को लेकर पहाड़पुर प्रखंड के एनपीएस बंजारी पट्टी की शिक्षिका विनीता कुमारी ने गुरुवार को डीईओ कार्यालय में तालाबंदी कर दी। तालाबंदी के बाद मुख्य द्वार पर शिक्षिका आमरण अनशन पर बैठ गयी। तालाबंदी के कारण पूरे दिन कार्यालय में कामकाज ठप रहा। इस दौरान कार्यालय कर्मी धूप में बाहर सड़क किनारे इधर-उधर बैठने को विवश रहे।
शिक्षिका के अनुसार वर्ष 2017 से उसका वेतन भुगतान लंबित है। विद्यालय की मूल शिक्षक उपस्थिति पंजी पर उसकी उपस्थिति दर्ज नहीं की जा रही है। इसको लेकर उसने पूर्व में डीईओ कार्यालय में तालाबंदी की थी। जिस पर एक सप्ताह में समस्या के निदान का आश्वासन दिया गया था। कार्रवाई नहीं होने पर तालाबंदी को विवश होना पड़ा।शिक्षिका के समर्थन में परिवर्तनकारी प्रारंभिक शिक्षक संघ के जिला संयोजक अनिल कुमार सिंह, बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष सुनिल कुमार राय, अरुण कुमार आदि भी आये। संध्या समय डीपीओ स्थापना मिथिलेश कुमार सिंह की पहल पर समाधान के बाद शिक्षिका ने आंदोलन तोड़ा।