
रडा ने कार और मोटरसाइकिल समेत सभी तरह के वाहनों की बीमा राशि तय करने के लिए वाहन की उम्र के नियमों में बदलाव का मसौदा तैयार किया है। इसके तहत बीमा कंपनियां तीन साल तक वाहन की कीमतों में कटौती नहीं कर सकेंगी। हालांकि, इस बदलाव के बाद बीमा प्रीमियम थोड़ा महंगा हो सकता है।
बीमा नियामक एवं विकास प्राधिकरण (इरडा) ने प्रोडक्ट स्ट्रक्चर फॉर मोटर ऑन डैमेज कवर निर्धारित करने के लिए कार्यकारी समिति बनाई थी। समिति ने बीमा राशि की गणना के लिए दो विकल्प सुझाए हैं, जिस पर इरडा ने मसौदा जारी किया है। समिति के पहले विकल्प के तहत कार या अन्य वाहनों पर पहले तीन साल तक कंपनियां समान मूल्य पर बीमा राशि देंगी, जो कार के पहले दिन ऑन रोड प्राइस के बराबर होगी। इसमें इनवॉयस वैल्यू, रोड टैक्स व पंजीकरण शुल्क और गाड़ी में लगी एसेसरीज शामिल होंगे।
तीन साल से सात साल तक पुराने वाहनों की कीमत 40 से 60 फीसदी घटाई जा सकती है और उसके बाद कंपनी बीमा राशि को लेकर मोलभाव कर सकती है। दूसरे विकल्प के तहत, शुरुआती 6 महीने तक कार की कीमत उसकी मॉडल की मौजूदा कीमत की 95 फीसदी मानी जाएगी। इसके बाद 7 साल तक कार का मूल्य 40 फीसदी तक कम किया जा सकता है।
पूरे नुकसान पर पूरी बीमा राशि
इरडा ने मसौदे में कहा है कि पूरा नुकसान या चोरी होने की स्थिति में कंपनी को पूरी बीमा राशि का भुगतान करना होगा। बीमा नियामक ने कहा है कि वाणिज्यिक वाहनों की बीमा राशि में इनवॉयस वैल्यू के साथ बॉडी को भी शामिल करना होगा।
इसके अलावा वाहन निर्माता की ओर से लगाई गई एसेसरीज भी शामिल होंगी। बीमा कंपनियां इन सभी को मिलाकर वार्षिक आधार पर कीमत में कटौती कर सकती हैं, जो अधिकतम 75 फीसदी तक हो सकता है।
कार के बीमा का गणित
*वाहन की उम्र राशि में कटौती
*पहले तीन साल तक 00 फीसदी
*3 से चार साल तक 40 फीसदी
*4 से पांच साल तक 50 फीसदी
*5 से 6 साल तक 55 फीसदी
*6 से 7 साल तक 60 फीसदी
ऐसे तय होगा बाइक का बीमा
अवधि बीमा राशि
*6 महीने तक 95 फीसदी
*6 महीने से 1 साल तक 90 फीसदी
*1-2 साल तक 80 फीसदी
*2 से 3 साल तक 70 फीसदी
*3 से 4 साल तक 60 फीसदी
*4 से 5 साल तक 50 फीसदी
*5 से 6 साल तक 45 फीसदी
*6 से सात साल तक 40 फीसदी