सार
अमेरिका और ईरान के बीच उपजे तनाव से तीसरे विश्व युद्ध की आशंका बढ़ती जा रही है। इतिहास गवाह है कि पहले भी ऐसी ही कुछ चिंगारियों की वजह से विश्व युद्ध की आग भड़की थी।
विस्तार
अमेरिका और ईरान के बीच उपजे तनाव से तीसरे विश्व युद्ध की आशंका बढ़ती जा रही है। अमेरिकी हमले में ईरान के सैन्य कमांडर जनरल कासिम सुलेमानी की मौत हो गई। इस वजह से पूरा ईरान गुस्से में है और वह बदला लेने की बात कर रहा है। जानकारों की मानें तो अगर ईरान अमेरिका पर कोई जवाबी कार्रवाई करता है, तो तीसरे विश्व युद्ध का आगाज हो सकता है। इतिहास गवाह है कि पहले भी ऐसी ही कुछ चिंगारियों की वजह से विश्व युद्ध की आग भड़की थी।