पटना – बिहार में वर्दी की चाह रखनेवाले युवाओं के लिए खुशखबरी है। बिहार पुलिस में दरोगा और सिपाही के 29 हजार से ज्यादा पदों पर बहाली जल्द शुरू होगी। राज्य सरकार की सहमति मिलने के बाद पुलिस मुख्यालय इसकी तैयारियों में जुट गया है। अगस्त के आखिर तक बहाली की प्रक्रिया शुरू होने की उम्मीद है।
कम से कम दो चरणों में होगी बहाली
पुलिस मुख्यालय के आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक बिहार पुलिस को सशक्त बनाने की दिशा में बड़ी पहल की गई है। 29 हजार 86 पदों पर बहाली के प्रस्ताव को हरी झंडी मिल गई है। इसमें 4586 दारोगा का पद शामिल होगा। इसके अलावा 22 हजार 500 सिपाही की बहाली भी होनी है। 2000 पदों पर चालक सिपाही की भी बहाली होगी। इतने बड़े पैमाने पर बहाली का काम कम से कम दो चरणों में होगा।