दिल्ली के ब्रह्मपुरी और मौजपुर क्षेत्र में तीसरे दिन भी पत्थरबाजी और हिंसक प्रदर्शन जारी है। आज सुबह ही कुछ इलाकों में उपद्रवियों ने पत्थरबाजी आरम्न्भ कर दी। रविवार से आरम्न्भ हुई हिंसा में अब तक एक हेड कांस्टेबल समेत सात लोगों की मृत्यु हो चुकी है। वहीं एहतियात के तौर पर पांच मेट्रो स्टेशन, जाफराबाद, मौजपुर-बाबरपुर, गोकुलपुरी, जौहरी एंक्लेव और शिव विहार बंद कर दिए हैं।
करावल में भड़की हिंसा को देखते हुए करावल नगर जाने वाली दोनों तरफ की सड़क बंद कर दिया गया है। यहां पर किसी भी तरह का यातायात बाधित है।
मौजपुर में हालात अनियंत्रित हो गए हैं। स्थिति को नियंत्रण में रखने के लिए सीआरपीएफ फोर्स बुलाई गई है।
खबर है कि ब्रिजपुरी के लोगों ने दिल्ली में बढ़ती हिंसा के चलते उनके क्षेत्र में कोई अप्रिय घटना न हो इसके लिए शांति मार्च निकाला है।
दिल्ली के कई इलाकों के बाद अब बाबरपुर में फायरिंग की घटनाएं सामने आ रही हैं। यहां कई दुकानों को उपद्रवियों ने आग लगा दी। इसके बाद उपद्रवियों को तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस को गोले दागे हैं।
फरीदाबाद शहर में गंभीर चेतावनी के बाद भी पुलिस द्वारा लगाए गए नाकों पर कोई सुरक्षाकर्मी तैनात नहीं है।
भजनपुरा चौक पर आज फिर आरम्न्भ हुई दो गुटों के बीच पत्थरबाजी।