कर्तव्यहीनता और उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन कार्य बाधित करने को लेकर गोपालगंज में 118 शिक्षकों को निलंबित कर दिया गया है। बेगूसराय में भी 178 नियोजित शिक्षकों को निलंबित किया गया है। साथ ही, वित्तरहित 314 शिक्षकों पर एफआइआर का आदेश जारी किया गया है।
इधर, पटना में गुरुवार को जिन 70 शिक्षकों के खिलाफ एफआइआर दर्ज कराई गई थी, उन पर निलंबन की कार्रवाई की अनुशंसा की गई है।
इस संबंध में जिला शिक्षा पदाधिकारी ने बताया कि यह कार्रवाई अपर मुख्य सचिव, शिक्षा विभाग तथा प्रधान सचिव पंचायती राज विभाग के निर्देश के आलोक में की गई है।
बेगूसराय में जिला शिक्षा विभाग ने एक साथ 492 शिक्षकों पर कार्रवाई का आदेश दिया है। डीइओ देवेंद्र कुमार झा ने बताया कि उत्तरपुस्तिका जांच में बाधा पहुंचाने वालों पर कार्रवाई की गई है। इसमें 178 नियोजित शिक्षकों के नियोजन इकाई को निलंबित करने का आदेश दिया गया है। जबकि 314 वित्तरहित कॉलेज के शिक्षकों पर एफआइआर दर्ज कराने के लिए नगर थाना को लिखा गया है। इसमें जेके इंटर स्कूल में 189 वित्तरहित शिक्षकों की ड्यूटी लगी थी, जिसमें सभी पर एफआइआर का आदेश दिया गया है।
इसके अतिरिक्त अन्य मूल्यांकन केंद्रों पर कुछ वित्तरहित और कुछ नियोजित शिक्षकों की ड्यूटी लगाई गई थी। मूल्यांकन कार्य के लिए बीपी स्कूल में बनाए गए केंद्र-1 के 45 और केंद्र-2 के 28 नियोजित शिक्षक निलंबित होंगे। इसी प्रकार ओमर बालिका उच्च विद्यालय के 71 तथा एसबीएसएस कॉलेज के 34 शिक्षकों को निलंबित किया जाएगा। इन केंद्रों पर वित्तरहित सभी अनुपस्थित शिक्षकों पर एफआइआर भी होगी।