29 दोनाली बंदूक, 2 राइफल, 1 विदेशी रिवाल्वर, 1 देसी पिस्टल, 519 कारतूस बरामद
मुंगेर पुलिस ने नक्सलियों को हथियार सप्लाई करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है। डीआईजी मनु महाराज के नेतृत्व में बुधवार सुबह कासिम बाजार थानान्तर्गत मकससपुर में छापेमारी की गई और पांच हथियार तस्करों को हथियार समेत गिरफ्तार किया गया।
डीआईजी को मिली सूचना के आधार पर लॉगर सेल की टीम ने मकससपुर में मनोज शर्मा के घर पर छापेमारी की। गिरफ्तार आर्म्स तस्करों में मुफ्फसिल थाना अंतर्गत मुबारकचक निवासी दो भाई टीपू सुल्तान एवं मोशबीर हसन, कासिम बाजार थाना अंतर्गत चुआबाग निवासी किशन कुमार, मकससपुर निवासी मनोज शर्मा व कोतवाली थाना अंतर्गत दलहट्टा निवासी भवानी कुमार सम्मिलित हैं।
डीआईजी ने बताया कि गिरफ्तार सभी तस्करों का आपराधिक इतिहास रहा है। मनोज शर्मा अपने घर से ही हथियारों की डिलेवरी नक्सलियों के अतिरिक्त अपराधियों को करता था। पूर्व में उसकी आर्म्स की लाइसेंसी दुकान थी। दो साल पूर्व ही दुकान का लाइसेंस रद्द हो गया था और दुकान बंद हो गर्इ थी। नियमत: उसे दुकान के सभी हथियार प्रशासन को जमा करना था। परंतु ऐसा नहीं कर वह 50 हजार से एक लाख रुपए तक में एक रिवाल्वर बेचा करता था।
ये हथियार हुए बरामद 29 दोनाली बंदूक, 2 राइफल, 1 विदेशी रिवाल्वर, 1 देसी पिस्टल, 519 कारतूस।