नशे में धुत ट्रैक्टर चालक ने मात्र 20 रुपए के लिए पेट्रोल पंप कर्मी को रौंद डाला, जिससे मौके पर ही उसकी मृत्यु हो गई। रौंदने के बाद वह ट्रैक्टर लेकर भागने लगा, लेकिन वहां मौजूद ग्रामीणों ने उसे खदेड़कर पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया।
यह घटना खरीक में एनएच-31 पर बगड़ी चौक के समीप सोमवार की देर रात रिलायंस पेट्रोल पंप परिसर की है। मरने वाले की पहचान विकास कुमार चौधरी (48 वर्ष) पुत्र शालिग्राम चौधरी के रूप में हुई है। वह यहां पर सुपरवाइजर के पद पर तैनात था और बांका जिले के गोरगामा गांव का रहने वाला था।
खरीक के कहारपुर का रहने वाला ट्रैक्टर चालक अजीत यादव ट्रैक्टर लेकर पेट्रोल पंप पर पहुंचा और 1020 रुपए का डीजल भराया। उसने विकास को एक हजार रुपए दिए और जाने लगा। विकास ने उससे 20 रुपए और मांगे तो अजीत ने ट्रैक्टर चढ़ा दिया और उसकी मृत्यु हो गई।
घटना की जानकारी मिलते ही थानाध्यक्ष हरिशंकर प्रसाद कश्यप पुलिस बल के साथ पहुंचे और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने लगे, लेकिन वहां मौजूद लोगों ने शव को ले जाने से रोक दिया। वे लोग विकास के परिजनों को मुआवजा व आश्रितों को नौकरी देने की मांग पर अड़े हुए थे। देर रात तक पुलिस लोगों को समझाने का प्रयास कर रही थी।