बक्सर – डुमरांव की कृष्णाब्रह्मा थाना पुलिस सोवां और नोनियापुरा गांव के निकट गश्ती कर रही थी कि उन्होनें एक युवक को शराब के नशे में हंगामा करते देखा। पुलिस ने युवक को दबोचा तो वह राजद का डुमरांव प्रखंड अध्यक्ष मनोज ठाकुर निकला। मनोज से दो शराब की बोतले भी बरामद की गयी।
जब पुलिस उसे थाने ले जाने लगी तो टुड़ीगंज स्टेशन गुमटी के पास लोगों ने आक्रमण कर दिया। उन्होंने टुड़ीगंज बाजार के समीप सड़क जाम कर पुलिस पर पथराव आरम्न्भ कर दिया। इसी बीच आक्रोशित समर्थकों ने मनोज को छुड़ा लिया और फरार हो गए।
ग्रामीणों की पथराव में एक जमादार और एक सिपाही घायल हो गया।
घटना की सूचना मिलने पर उच्च अधिकारियों ने छापेमारी कर पूछताछ के लिये 11 लोगों को बंधक बनाया है। मनोज कुमार समेत 21 लोगों के विरुद्ध नामजद और 100 अज्ञात लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज भी किया गया है। मनोज अभी भी फरार बताया जा रहा है।
बक्सर एसपी उपेंद्रनाथ वर्मा ने कहा है कि पुलिस पर पथराव मामले की जांच की जा रही है।