
पटना – माध्यमिक शिक्षक संघ ने नियोजित शिक्षकों पुस्तकालयाध्यक्षों को अध्ययन अवकाश में समयसीमा की बाध्यता हटाने के साथ ही अवकाश को सवैतनिक देने की मांग की है। इस मामले पर माध्यमिक शिक्षक संघ के महासचिव पूर्व सांसद शत्रुघ्न प्रसाद सिंह ने शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव आरके महाजन को पत्र भेजा है।
संघ प्रवक्ता अभिषेक कुमार ने बताया कि नियोजन नियमावली 2012 में संशोधन कर अवैतनिक अवकाश का प्रावधान था, इसमें सेवा अवधि की समयसीमा की बाध्यता नहीं थी। अब विभाग ने अध्ययन अवकाश के लिए कम से कम 7 साल की सेवा पूर्ण करने की बाध्यता लगा दी है।
संघ ने विभाग से मांग की है कि सरकारी कर्मचारियों के लिए लागू सेवा संहिता के प्रावधानों के अनुरूप माध्यमिक व उच्च माध्यमिक विद्यालयों में कार्यरत नियोजित शिक्षकों व पुस्तकालयध्यक्षों को अध्ययन अवकाश सवैतनिक हो।