
पटना– मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि अनाप-शनाप बयान देकर पब्लिसिटी बटोरने वाले लोगों को नसीहत दी है। उन्होंने कहा, ‘कुछ लोग सिर्फ पब्लिसिटी के लिए ही काम करते हैं। राजनीति का क,ख,ग,घ मालूम नहीं लेकिन पब्लिसिटी चाहिए। ऐसे लोग जानते हैं कि नीतीश के खिलाफ बयान दो तभी पब्लिसिटी मिलेगी। वैसे लोगों से साफ कह देना चाहता हूं कि जो लोग समस्याएं पैदा करने की कोशिश कर रहे हैं, वे चुनाव के बाद अपना भाग्य देखेंगे।’
उन्होंने कहा, ‘कुछ लोग निजी तौर पर जब मिलते हैं तो बोल भी देते हैं कि हम आपके खिलाफ बयान देंगे तभी मुझे पब्लिसिटी मिलेगी। हमारी पार्टी के लोगों की एक अच्छी आदत है कि कोई भी पब्लिसिटी के लिए काम नहीं करता है। दूसरे लोगों को इससे सीखने की जरूरत है। जदयू के राज्य परिषद की बैठक को संबोधित करने के दौरान नीतीश ने ये बातें कही।’
फिर 200 से ज्यादा सीट जीतेंगे
मुख्यमंत्री ने कहा कि 2010 में हमने भाजपा के साथ मिलकर चुनाव लड़ा था। लोग कहते थे कि किसी को बहुमत नहीं मिलेगा। उस वक्त 243 में से 206 सीटें जीतकर हम सत्ता में आए थे। इस बार फिर कुछ लोग बोल रहे हैं कि बहुमत नहीं मिलेगा। ऐसे लोगों को साफ कह देता हूं कि जितना बोलना है बोलते रहिए, इस बार फिर 200 से ज्यादा सीट जीतेंगे।
‘मैंने जुबान चलाकर विश्वास हासिल नहीं किया’
नीतीश ने कहा कि कुछ लोग समाज में टकराव पैदा करने वाला बयान देते रहते हैं। ऐसे लोगों की बातों पर ध्यान देने की कोई जरूरत नहीं। मैंने जुबान चलाकर नहीं लोगों की सेवा करके विश्वास हासिल किया है। बिहार में कोई बंटने वाला नहीं है। महिलाओं, दलितों, महादलितों के लिए सरकार जबरदस्त काम कर रही है।
25 सालों से बिहार की जनता की सेवा कर रहे हैं: नीतीश
नीतीश ने कहा कि 25 सालों से बिहार की जनता की सेवा कर रहे हैं और हमारा एक ही लक्ष्य है जनता की खुशहाली। कुछ लोगों को मेरे ऊपर अनाप शनाप बोलकर खुशी होती है। लेकिन, बिहार की जनता को मेरे काम से खुशी मिलती है। जनता ऐसे लोगों को कुछ नहीं बोलती लेकिन चुनाव के दिन इसका जवाब देती है। लोकसभा चुनाव से पहले लोग न जाने क्या-क्या बोलते थे। एक पार्टी के नेता कहते थे ऐसा कीजिए। वहीं दूसरा कहता था कि इसकी कोई जरूरत नहीं है। ऐसी आधारहीन बातों पर चर्चा करने की कोई तुक नहीं।