101 शहरों में छठा स्थान
पटना पटना में करीब 17 दिन बाद एक बार फिर प्रदूषण की स्थिति खतरनाक हो गई है। लोग जहरीली हवा में सांस ले रहे हैं। शुक्रवार को भी शहरवासी राहत की सांस नहीं ले सके। पटना की हवा में दिल्ली से अधिक प्रदूषण है। वहीं प्रदूषण के मामले में देश के 101 शहरों में पटना छठे स्थान है। पटना का एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआई) स्तर 372 है जबकि दिल्ली में 360 है। मानक के अनुसार यह एक्यूआई स्तर बहुत खराब है। मुजफ्फरपुर में एक्यूआई स्तर 360 जबकि गया में 259 है।
स्वस्थ व्यक्ति भी हो सकता है बीमार सिड की सीनियर प्रोग्राम ऑफिसर अंकिता ज्योति ने बताया कि हर दिन पटना की हवा में प्रदूषण है। शुक्रवार काे एयर क्वालिटी इंडेक्स 372 है जो बहुत खराब हालात की श्रेणी में है। सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड का मापदंड कहता है कि अगर इस श्रेणी में हवा की गुणवत्ता है तो स्वस्थ व्यक्ति भी बीमार हो सकता है। जो गंभीर रूप से पहले से बीमार हैं उन व्यक्तियों के लिए यह अधिक नुकसानदेह है। बच्चे, गर्भवती महिला और बुजुर्ग को बाहरी गतिविधि में परहेज करना चाहिए। उन्होंने बताया कि एमयूआई 0 से 50 के बीच अच्छा, 51 से 100 के बीच संतोषजनक, 101 से 200 मध्यम, 201 से 300 खराब, 301 से 400 तक अत्यंत खराब और 400 से अधिक जाने पर गंभीर माना जाता है।
नगर निगम बोर्ड की विशेष बैठक बुलाएं
राजधानी में प्रदूषण की भयावह होती स्थिति पर पटना नगर निगम के पार्षद अब चिंतित हो गए हैं। पूर्व डिप्टी मेयर व पार्षद विनय कुमार पप्पू ने कहा कि बिहार नगरपालिका अधिनियम 2007 की धारा 257 के प्रावधान के अनुसार निगम क्षेत्र में वायु, जल व ध्वनि प्रदूषण पर नियंत्रण के लिए निगम सक्षम प्राधिकार है। इस प्राधिकार के प्रमुख व शहर के प्रथम नागरिक होने के नाते मेयर को इस समस्या पर विचार व निराकरण के उपाय खोजने के लिए निगम बोर्ड की बैठक आयोजन करें।
ऐसा कर बच सकते हैं प्रदूषण के खतरों से
मास्क लगाकर घर से निकलें घर के पास करें जल का छिड़काव घर की खिड़की को रखे बंद एयर प्यूरीफायर का प्रयोग करें धूल-कण में नहीं निकलें दमा के मरीज हमेशा इनहेलर रखें
एक्यूआई मामले में देश के टाॅप-6 शहर
गाजियाबाद 400 ग्रेटर नोएडा 390 बागपत 387 नाेएडा 380 पलवल 374 पटना 372