
पटना हाईकोर्ट के नए मुख्य न्यायाधीश संजय करोल 13 नवम्बर के पूर्व पदभार ग्रहण करेंगे। वहीं हाईकोर्ट के न्यायमूर्ति राकेश कुमार 13 नवम्बर के पूर्व आंध्र प्रदेश हाईकोर्ट के जज बनेंगे। बुधवार को केंद्रीय कानून मंत्रालय ने नए मुख्य न्यायाधीश सहित अन्य जजों के स्थानंतरण की अधिसूचना जारी कर दी है।
केंद्र सरकार ने पटना हाईकोर्ट के मौजूदा मुख्य न्यायाधीश एपी शाही तथा राकेश कुमार और त्रिपुरा हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश संजय करोल के तबादले की अधिसूचना जारी कर दी। न्यायमूर्ति एपी शाही अब मद्रास हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश होंगे, जबकि न्यायमूर्ति राकेश कुमार आंध्र प्रदेश हाईकोर्ट के जज होंगे। सभी को आगामी 13 नवम्बर को या उसके पहले अपना नया कार्यभार संभालने को कहा गया है। सुप्रीम कोर्ट कोलेजियम ने गत 15 अक्टूबर को केंद्र सरकार से इन तबादलों को लेकर अनुशंसा की थी। इसके बाद तबादले की अधिसूचना जारी की गई है।