
- उत्तरी सेना कमांडर ले. जनरल रणबीर सिंह ने कहा- नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर स्थिति नियंत्रण में है
- उन्होंने कहा- भारतीय सेना कश्मीर में एलओसी पर घुसपैठ का प्रभावी तरीके से जवाब देगी
श्रीनगर. पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान समेत उनके कई नेता पाक के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) के नौजवानों को कश्मीर में घुसपैठ और भारत के खिलाफ साजिश के लिए उकसा रहे हैं। इस पर शनिवार को उत्तरी सेना कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल रणबीर सिंह ने कहा कि पाकिस्तानी नेता पीओके के लोगों को चारे की तरह इस्तेमाल कर रहे हैं। हमारी सेना नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर उनसे निपटने के लिए तैयार है।
वहीं, जम्मू-कश्मीर के बालाकोट सेक्टर में शनिवार को पाकिस्तानी सेना ने संघर्षविराम उल्लंघन किया। गोलीबारी के बीच संदोते, बालाकोट और बेहरोट गांव के तीन सरकारी स्कूल में बच्चे फंस गए। जिन्हें भारतीय सेना ने रेस्क्यू किया।
पाक की ओर से कई बार घुसपैठ की कोशिशें हुईं
रणबीर सिंह ने कहा, ‘‘पाकिस्तान की ओर से पिछले कई दिनों से लगातार घुसपैठ की कोशिशें हो रही हैं। पाक नेता पिछले कुछ दिनों से पोओके के लोगों के संपर्क में हैं। वे नागरिकों को एलओसी के करीब आने और भारत में घुसपैठ करने के लिए उकसा रहे हैं। पाकिस्तान को सावधान करना चाहता हूं कि पीओके के आम नागरिकों को चारे की तरह इस्तेमाल न करें। क्योंकि भारतीय सेना का एजेंडा साफ है कि एलओसी पर कोई भी घुसपैठ या हिंसा होगी तो उसका प्रभावी जवाब दिया जाएगा।’’
पाकिस्तान अपने नागरिकों को एलओसी पर आने से रोके: रणबीर सिंह
ले. जनरल ने कहा, ‘‘एलओसी पर स्थिति नियंत्रण में हैं। वहां दूसरी तरफ (पीओके) में कुछ हिंसात्मक घटनाएं हुई हैं, जिनकी जिम्मेदारी पाकिस्तान और उनकी सेना की है। मैं उनसे (पाक और उनकी सेना) कहना चाहता हूं कि वे उनके नागरिकों की गतिविधियों पर नजर रखें और उन्हें एलओसी के करीब न आने दें। भारतीय सेना एलओसी पार से होने वाली हर हरकत और आतंकी गतिविधियों का जवाब देने के लिए तैयार है।’’