स्नात्तक पार्ट थ्री के छात्र-छात्राओं का इतजार समाप्त हो गया है। बिहार विवि द्वारा स्नात्तक पार्ट तीन की परीक्षा का कार्यक्रम को घोषित कर दिया गया है। डिग्री पार्ट तीन की परीक्षा 25 अक्टूबर से शुरू हो जाएगी। उस दिन सभी आनर्स विषयों की सामान्य ज्ञान की परीक्षा होगी। इसमें प्रथम पाली में साइंस व कॉमर्स तथा द्वितीय पाली में कला संकाय के छात्रों के जीएस की परीक्षा होगी। इसके बाद ऑनर्स विषयों की परीक्षा 5 से 14 नवंबर तक आयोजित होंगी। स्नात्तक का सत्र देर हो जाने के कारण विवि को राजभवन से मिली फटकारथी। इसके बाद विश्वविद्यालय ने अक्टूबर व नवंबर माह में परीक्षा फॉर्म भरने से लेकर घोषणा की। ग्रुप ए एवं सी की परीक्षा प्रथम पाली मे सुबह 9 से 12 बजे तक तथा ग्रुप बी व डी की परीक्षाएं द्वितीय पाली मे दोपहर एक से चार बजे तक आयोजित की जाएंगी। 16 से 25 अक्टूबर तक भरा जाएगा पार्ट वन व टू का परीक्षा फॉर्म:-डिग्री वन व टु के परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि 16 से 25 अक्टूबर तक भरा जाएगा।
चार ग्रुपों में होगी डिग्री थर्ड की परीक्षा
स्नातक पार्ट तीन की परीक्षा के लिए सभी विषयों को चार ग्रुपों में बांटा गया है। इनमे ग्रुप ए मे हिंदी, रसायन, अर्थशास्त्र, मैथिली, भूगोल, जूलॉजी तथा वाणिज्य विषय शामिल हैं। ग्रुप बी मे इतिहास, भौतिकी, उर्दू तथा बांग्ला, ग्रुप सी में संस्कृत, समाजशास्त्र, गणित, संगीत भोजपुरी व मनोविज्ञान तथा ग्रुप डी में इलेक्ट्रॉनिक्स, अंग्रेजी, गृह विज्ञान, दर्शनशास्त्र, राजनीति शास्त्र व प्राचीन इतिहास विषय शामिल किए गए हैं।
रूटीन में दिख रही सम-विषम की झलक
दिल्ली सरकार द्वारा प्रदूषण के लिए अपनाए जाने वाले सम विषम फॉमूला की झलक पार्ट तीन परीक्षा की रूटिन में भी दिख रही है। जिसमेंग्रुप ए एवं बी में शामिल विषयों के पांचवे,छठे,सातवें व आठवें पेपर की परीक्षाएं क्रमश: 5,7,9 व 13 नवंबर को आयोजित होंगी। जबकि ग्रुप सी एवं डी में शामिल विषयों की परीक्षाएं 6,8,11 व 14 नवंबर को होंगी। हालांकि सम दिनों में एक 11 विषम दिन भी शामिल है।16 से 23 अक्टूबर तक होगी पार्ट-थ्री की प्रायोगिक परीक्षाएं
विश्वविद्यालय द्वारा डिग्री की सैद्धांतिक परीक्षा के साथ-साथ प्रायोगिक परीक्षा का भी रुटिन निकाल दिया गया है। पार्ट तीन की सैद्धांतिक परीक्षा से पहले प्रायोगिक परीक्षाएं ली जाएंगी। विश्वविद्यालय ने प्रायोगिक परीक्षा के लिए 16 से 23 अक्टूबर तक की समय सीमा निर्धारित की है। प्रायोगिक परीक्षा के लिए जिले में एमजेके, आरएलएसवाई व एमएनएम महिला कॉलेज तथा टीपी वर्मा नरकटियागंज केंद्र हैं