
गया – गया में पिंडदान करने आए तेलंगाना के राज्यपाल इक्काडु श्रीनिवासन लक्ष्मी नरसिंहन सोमवार की सुबह अचानक बीमार हो गए। पूजा के दौरान उन्हें उल्टी की शिकायत हुई और उन्हें तत्काल अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज सह अस्पताल के इमरजेंसी में भर्ती किया गया।
अस्पताल में मेडिसिन एचओडी डॉ. पीके सिन्हा के नेतृत्व में डॉक्टरों की टीम ने जांच की और उनका इलाज लगभग चार घंटे तक चला। डॉ. पी के सिन्हा ने बताया कि राज्यपाल का ब्लड टेस्ट, कार्डियो टेस्ट और अन्य आवश्यक जांच की गई। इलाज के दौरान उनके पर्सनल चिकित्सक से भी फोन के द्वारा संपर्क बनाया गया और उन्हें उनकी स्थिति की जानकारी दी गई। ईसीजी टेस्ट के दौरान कुछ प्राब्लम नजर आया जिसपर उनके चिकित्सक से विचार विमर्श किया गया। अंतत: स्थिति में सुधार होने के बाद लगभग 2 बजे उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई और राज्यपाल पैदल चलकर अपनी गाड़ी तक पहुंचे।