बीकोठी प्रखण्ड के रघुवंशनगर के वरुणा गांव में प्रेम प्रसंग के मामले में एक युवक एवं युवती की भरी पंचायत में पिटाई और थूक चटवाने के मामले में पुलिस ने छह लोगों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज की है। मामले में वरुणा गांव निवासी सुभाष चौधरी, गोलू चौधरी, नाथपुर पंचायत के सरपंच पति संजय मंडल, उदय चंद, सदानंद दास एवम लक्ष्मीपुर पंचायत के मुखिया विशो सिंह उर्फ मिथिलेश सिंह को आरोपी बनाया है। उल्लेखनीय है कि 10 नवंबर को एक युवक-युवती को भरी पंचायत में लोगों ने पहले जमकर पीटा। इसके बाद थूक भी चटवाया, जिसका एक वीडियो वायरल हुआ है।
पीड़ित युवक मनीष यादव डर और दहशत से घर से बाहर तक नहीं निकल पा रहा है। दोनों पीड़ितों को पंचायत में सम्मिलित दबंगों ने पुलिस के सामने मुंह खोलने पर गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी भी दी हैं। मामले में नौ दिन बाद एफआईआर दर्ज की गई है। पंचायत ने इन पर 11 हजार जुर्माना भी लगाया था। मामला पीड़ित मनीष यादव ने ही दर्ज करवाया है। पुलिस वायरल वीडियो में पहचान कर अन्य लोगों पर भी मामला दर्ज करने की तैयारी में जुटी है। रघुवंशनगर ओपी के एसआई चंद्रशेखर आजाद दोनों पीड़ित के घर पहुंचकर दोनों का बयान दर्ज किया।
जांच के समय पीड़ित महिला ने पुलिस को बताया कि मनीष कुमार यादव से मेरा कोई अवैध संबंध या प्रेम प्रसंग नही हैं। वह ट्रैक्टर लेकर मेरे घर के बगल में खेत जोतने आया था। इसी पर्यंत वो अपना मोबाइल चार्ज करने मेरे घर आया हुआ था। बीकोठी थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि वायरल वीडियो के आधार पर पीड़ित युवक से बात कर मामला दर्ज करवाया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। एसडीपीओ प्रेम सागर ने बताया कि पीड़ित के बयान पर 6 लोगों पर मामला दर्ज कर लिया गया है और वायरल वीडियो के आधार पर अन्य लोगों की पहचान कर उन लोगो पर भी मामला दर्ज किया जाएगा।