पूर्णिया में तालाबंदी के बीच एक युवती से दुष्कर्म की घटना सामने आ रही है। घटना जिले के मुफस्सिल थाना के एक गांव की है। बताया जा रहा है कि युवती अपने घर से मकई के खेत में घास काटने गयी हुई थी। तभी गांव के ही मोहम्मद नूर का बेटा इसहाक वहां पहुंच गया। और छेड़खानी करने लगा। तद्पश्चात उसने शान्ति का लाभ उठाकर दुष्कर्म कर डालाघटना के बाद जब युवती ने शोर मचाया तब स्थानीय लोग वहां एकत्र हो गया। लेकिन जब तक लोग आरोपी को पकड़ पाते वह फरार हो गया।
घटना की सूचना मिलते ही सैकड़ों लोग जमा हो गये तद्पश्चात लोग बहुत आक्रोशित हो गये। लोग आरोपी की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग करने लगे, वहीं जब पुलिस ने व्यक्तियों से सामाजिक दूरी का पालन करने के लिये कहा तो कुछ लोग पुलिस से भी उलझ गये।