
फिरोजपुर– यहां के हुसैनीवाला में सीमा पर सोमवार रात पाकिस्तानी ड्रोन दिखा। बीएसएफ जवानों ने फायरिंग की तो वह लौट गया। इसके बाद इलाके में सर्चिंग बढ़ा दी गई। उधर, राज्य के अबोहर सेक्टर में दो पाकिस्तानी नागरिकों के गिरफ्तार किए जाने की सूचना है। इससे पहले 8-9 अक्टूबर को भी फिरोजपुर सीमा पर 7 बार पाकिस्तानी ड्रोन दिखे थे।
सोमवार रात बीएसएफ जवानों ने ड्रोन दिखने पर फायरिंग की। इस कारण ड्रोन लौट गया। इसके बाद बीएसएफ ने सर्च ऑपरेशन चलाया।
1 किमी तक अंदर घुस गया था ड्रोन
8 अक्टूबर की रात फिरोजपुर सीमा पर 10:30 बजे से 12:25 बजे के बीच 5 बार ड्रोन उड़ता हुआ दिखा था। एक बार ड्रोन मल्लावाला क्षेत्र की बस्ती रामलाल के एरिया में करीब 1 किलोमीटर भारतीय सीमा में अंदर तक घुसकर वापस गया। फिर 9 अक्टूबर की शाम 7.20 बजे सीमा स्थित हजारा गांव में पाकिस्तानी ड्रोन का उड़ते देखा गया। इसके बाद रात 10.10 मिनट पर टेन्डी वाला गांव के पास भी स्थानीय लोगों को ड्रोन दिखा था।
बीएसएफ ने सर्च ऑपरेशन चलाया था
ग्रामीणों की सूचना पर बीएसएफ अफसरों ने इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया था। पाकिस्तानी ड्रोन भारतीय सीमा में 5 किलोमीटर भीतर तक 10 मिनट रहने के बाद वापस लौट गया था। टेंडिवाला के सरपंच जंगीर सिंह ने बताया था कि फिर ड्रोन उड़ता दिखा, जो सतलुज की ओर जा रहा था। हालांकि अचानक ओझल होने के कारण मालूम नहीं पड़ा कि ड्रोन वापस पाकिस्तानी सीमा में लौट गया या फिर वहीं गिर गया।
ये है पाकिस्तानी नागरिकों की पहचान
अबोहर सेक्टर में भी बीएसएफ द्वारा गिरफ्तार किए गए दो पाकिस्तानी नागरिकों की पहचान मोहम्मद लतीफ और मोहम्मद सैफ के रूप में हुई है। सुरक्षा बल इनसे पूछताछ करने के बाद स्थानीय पुलिस को सौंप देगी।