
*पैसे से भरा बैग छिनने से रोकने पर अपराधियों ने राहुल के पेट में गोली मार दी
*राहुल कारोबारी प्रदीप कुमार के यहां काम करता था, उसका इलाज मेडिकल कॉलेज में चल रहा है
बेतिया – बिहार के पश्चिम चंपारण जिले के बेतिया में हथियारबंद अपराधियों ने दिनदहाड़े 15 लाख रुपए लूट की वारदात को अंजाम दिया है। घटना सोमवार को बेतिया के पावर हाउस चौक के पास घटी।
कारोबारी प्रदीप कुमार के लिए काम करने वाला राहुल कुमार सुबह बैंक में पैसे जमा करने जा रहा था। इसी दौरान बाइक सवार अपराधियों ने उसपर हमला कर दिया। अपराधियों ने रुपए से भरा बैग छीनने की कोशिश की। राहुल ने विरोध किया तो उसके पेट में गोली मार दी। गोली लगते ही राहुल सड़क पर गिर गया। इसके बाद अपराधी पैसे से भरा बैग लेकर भाग गए।
आसपास के लोगों ने राहुल को मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचाया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। पुलिस वीडियो की पड़ताल कर रही है। इसके साथ ही आसपास लगे अन्य सीसीटीवी कैमरों को भी खंगाला जा रहा है।