दुर्घटना में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें डॉक्टरों ने पटना रेफर कर दिया घटना के बाद ड्राइवर मौके से फरार, पुलिस तलाश में जुटी
छपरा बिहार के छपरा जिले में शुक्रवार सुबह बारात से लौट रही तेज गति बोलेरो खड़े ट्रक से टकरा गई। दुर्घटना में एक युवक की मौके पर ही मृत्यु हो गई जबकि सात लोग घायल हो गए। पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को चिकित्सालय में भर्ती कराया जहां दो लोगों की गंभीर स्थिति देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें पटना रेफर कर दिया। घटना रसूलपुर थाना क्षेत्र की है। मृतक की पहचान मांझी निवासी रवि कुमार(30) के रूप में हुई है।
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि छपरा के मांझी से बारात सीवान गई थी। शादी में सम्मिलित होने के बाद शुक्रवार सुबह करीब 5 बजे बोलेरो में सवार होकर 9 लोग वापस छपरा लौट रहे थे। स्थानीय लोगों ने बताया कि गाड़ी की गति करीब 100 किमी प्रति घंटा थी जबकि उस क्षेत्र में स्पीट लिमिट 40 किमी प्रति घंटा है। ड्राइवर की लापरवाही के कारण से दुर्घटना हुआ है।
उधर, सड़क दुर्घटना की सूचना मिलते ही गांव में कोहराम मच गया। मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। दुर्घटना के बाद ड्राइवर मौके से फरार हो गया। परिजनों का कहना है कि वाहन मालिक और ड्राइवर के विरुद्ध केस दर्ज कराएंगे। पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है।