कहते हैं साहसी के हाथ में ही सिध्दि है और इस बात को बिहार की बेटी लेफ्टिनेंट शिवांगी सिंह ने सिद्ध कर दिखाया है। 4 दिसंबर को नौसेना दिवस से दो दिन पहले 2 दिसंबर यानी आज लेफ्टिनेंट शिवांगी भारतीय नौसेना की पहली महिला पायलट के रूप में नौसेना के अभियानों में सम्मिलित हो रही हैं। इसके साथ ही वह नौसेना की पहली महिला पायलट बन जाएंगी।
लेफ्टिनेंट शिवांगी ने परिचालन प्रशिक्षण पूरा कर लिया है और आज आधिकारिक रूप से पायलट के रूप में नौसेना में शामिल हो रही हैं।
यह पहली बार है जब कोई महिला नौसेना में पायलट के तौर पर काम कर रही है। शिवांगी कहती है कि वह देश की दूसरी महिलाओं को भी इसके लिये प्रेरित करना चाहती हैं। करियर के रूप में महिलाएं इस ओर भी कदम बढ़ा सकती हैं।
शिवांगी, बिहार के मुजफ्फरपुर जिले की रहने वाली हैं। उन्होंने डीएवी पब्लिक स्कूल, मुजफ्फरपुर से स्कूल की पढ़ाई पूरी की है। स्कूल की शिक्षा पूरी होने के बाद उन्होंने सिक्किम मणिपाल यूनिवर्सिटी में बीटेक में प्रवेश ले लिया और यहां से अपनी आगे की पढ़ाई पूरी की।
उन्हें भारतीय नेवल अकादमी, एझिमाला में 27 एनओसी कोर्स के हिस्से के रूप में एसएससी के रूप में भारतीय नौसेना में सम्मिलित किया गया और पिछले वर्ष जून में वाइस एडमिरल एके चावला द्वारा औपचारिक रूप से कमीशन दिया गया।
इस मौके पर शिवांगी के माता-पिता हरिभूषण सिंह और प्रियंका अभिभूत थे। पायलट के पिता हरिभूषण सिंह जो मुजफ्फरपुर के पास एक गाँव के रहने वाले हैं, ने एक समाचार चैनल से बात करते हुए कहा कि “हम बहुत साधारण पृष्ठभूमि से आते हैं। हमारी बेटी ने हमें प्रसिद्ध कर दिया है। मुझे उस पर गर्व है। मेरा मानना है कि बेटियों को जो भी करना है, उन्हें प्रोत्साहित करना चाहिए।”
नेवी की एविएशन शाखा में एयर ट्रैफिक कंट्रोल कार्यालायर और विमान में ‘ऑब्जर्वर’ के रूप में महिला अधिकारी पहले से कार्यरत हैं, जो संचार और हथियारों का उत्तरदायित्व उठाती हैं। साउदर्न नवल कमांड में प्रशिक्षण लेने वाली लेफ्टिनेंट शिवांगी को आज आधिकारिक तौर पर डोर्नियर हवाई जहाजों को उड़ान भरने के लिए अथॉरिटी मिल जाएगी।
भारतीय नौसेना के अतिरिक्त इसी वर्ष भारतीय वायुसेना में भावना कांत ने देश की पहली भारतीय वायुसेना महिला पायलट के रूप में पहचान बनाई है। भारतीय सेना में महिलाओं की भागीदारी बढ़ रही है। वर्ष 2021 में 100 महिला सैनिकों के पहले बैच को समिल्लित किया जा सकता है ।