बिहार में मंगलवार की सायं तक 81 नये मामला मिले। कोविड-19 रोगियों का आंकड़ा 800 पार कर गया है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार मंगलवार को 19 जिलों में कुल 81 मामला मिल चुके हैं। इसमें सर्वाधिक कोरोना संक्रमित के रोगी खगड़िया में मिले हैं। राज्य में अबतक कोरोना संक्रमित रोगियों की संख्या 830 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने कोरोना अपडेट को लेकर किए गए तीसरे ट्वीट में 34 रोगियों के मिलने की पुष्टि की। इससे पहले के दो ट्वीट में उन्होंने 28 रोगियों के मिलने की बात कही।
इससे पहले सोमवार को बिहार में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 749 तक पहुंचा था। इनमें से 376 रोगी संक्रमण मुक्त होकर घर जा चुके हैं।
बिहार में पृथक्रकरण केंद्र की सुविधा बढ़ाने का निर्णय
बिहार लौट रहे बड़ी संख्या में प्रवासी श्रमिको को देखते हुए राज्य सरकार ने पृथक्रकरण केंद्र की सुविधा बढ़ाने का निर्णय लिया है। जिससे कोरोना के गंभीर रोगियों को पृथक रखकर उन्हें चिकित्सकीय सुविधाएं उपलब्ध कराई जा सके। स्वास्थ्य विभाग के सचिव सह कार्यपालक निदेशक मनोज कुमार ने बताया कि प्रवासी बिहारियों की बड़ी संख्या में आगमन को देखते हुए सरकार से जिला के साथ ही अनुमंडल स्तर पर पृथक्रकरण की व्यवस्था करने की स्वीकृति ली जाएगी। इससे अनुमंडल स्तरीय चिकित्सालयों में कोरोना के गंभीर रोगियों का उपचार किया जा सकेगा। स्वास्थ्य विभाग के आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि राज्य में अभी पृथक्रकरण केंद्र में 9 हजार शय्या की सुविधाएं हैं। इसे बढ़ाकर 15 हजार शय्या की किये जाने की तैयारी की जा रही है। इसके लिए इन चिकित्सालयों में आवश्यकतानुसार चिकित्सकों, उपचारिकाओं, पारा मेडिकी कर्मचारी की तैनाती भी की जाएगी, ताकि रोटेशन में 24 घंटे कोरोना रोगियों की निगरानी की जा सके।