बिहार में गुरुवार को सासाराम निवासी कोरोना संक्रमित 70 वर्ष के वृद्ध ने दम तोड़ दिया। बिहार में कोविड-19 संक्रमण से मरने वालों की संख्या बढ़कर पांच हो गई।
बिहार में कोरोना से सबसे पहली मृत्यु मुंगेर निवासी सैफ अली की पटना के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान में उपचार के समय हो गई थी। तद्पश्चात वैशाली, पूर्वी चंपारण और सीतामढ़ी एक-एक संक्रमित पेशेंट की मृत्यु हुई।
बुजुर्ग को सांस लेने की समस्या थी
उधर नारायण चिकित्सा महाविद्यालय के चिकित्सा अधीक्षक डॉ प्रभात कुमार ने बताया कि ५ मई की रात में सदर चिकित्सालय सासाराम से एक 70 वर्षीय वृद्ध रोगी को सांस लेने में भारी कष्ट के बाद क्रिटिकल अवस्था में नारायण चिकित्सा महाविद्यालय भेजा गया था। उन्हें गहन चिकित्सा विभाग में भर्ती किया गया था। उनका नमूना बुधवार को भेजा गया था लेकिन गुरुवार को जांच रिपोर्ट आने के पूर्व ही वृद्ध रोगी दम तोड़ दिया। उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आयी थी। सासाराम पांचवा जिला बना जहां कोरोनावायरस से एक पेशेंट की मृत्यु हो गई।
अस्पताल अधीक्षक ने बताया कि बहुत पहले से उन्हें सांस फूलने और दमा की रोग थी लेकिन, सासाराम के धौडाढ निवासी उक्त वृद्ध रोगी की स्थिति खराब होने पर उन्हें सदर चिकित्सालय में भर्ती कराया गया था। वहां उनकी स्थिति जब और बिगड़ गई तब उन्हें नारायण चिकित्सा महाविद्यालय चिकित्सालय भेजा गया था।
गुरुवार को पांच रोगियों के साथ संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 547 हुआ
बिहार में गुरुवार को ५ कोरोना पॉजिटव रोगी मिले। कोरोना पॉजिटव की संख्या बढ़कर 547 हो गई। स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने ट्वीट कर कोरोना अपडेट में बताया कि शिवहर के गढ़वा सदर में 10 वर्ष के बच्चे समेत सासाराम की 56 वर्षीय महिला और 70 वर्षीय पुरुष कोरोना संक्रमित मिले हैं। औरगांबाद जिले में 30 वर्षीय पुरुष और जहानाबाद में 32 वर्षीय पुरुष कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।