कोरोना विषाणु का कहर बिहार में तेजी से बढ़ रहा है। बिहार के समस्तीपुर जिले में शुक्रवार को कोरोनावायरस संक्रमण के छह नये मामले सामने आने के बाद प्रदेश में कोविड-19 से संक्रमित व्यक्तियों की संख्या बढ़कर 556 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने शुक्रवार को बताया कि समस्तीपुर जिले के रोसडा में चार तथा हसनपुर में दो व्यक्तियों में कोरोनावायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है ।
बिहार के 38 जिलों में से 33 जिलों में कोविड-19 संक्रमण के मामले सामने आए हैं। बिहार में कोरोनावायरस संक्रमण के सबसे अधिक मामले मुंगेर में सामने आए हैं।
मुंगेर में 102, बक्सर में 56, रोहतास में 54, पटना में 47, नालंदा में 36, सिवान एवं कैमूर में 32-32, मधुबनी में 24, गोपालगंज एवं भोजपुर में 18-18, औरंगाबाद में 14, बेगूसराय एवं भागलपुर में 13-13, पश्चिम चंपारण में 11, कटिहार में 10, पूर्वी चंपारण में नौ, सारण में आठ, समस्तीपुर में सात, गया एवं सीतामढी में छह-छह, दरभंगा, जहानाबाद एवं अरवल में पांच-पांच, लखीसराय एवं नवादा में चार-चार, बांका, शिवहर एवं वैशाली में तीन-तीन, पूर्णिया, मधेपुरा एवं अररिया में दो-दो तथा शेखपुरा एवं किशनगंज में एक-एक मामले सामने आए हैं ।
बिहार में अब तक 31,693 नमूनों की जांच की जा चुकी है और 246 रोगी उपचार के बाद ठीक हो गए हैं। विदित हो कि 21 मार्च को मुंगेर जिला निवासी एक रोगी एवं 17 अप्रैल को वैशाली जिला निवासी एक रोगी की पटना अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान में तथा एक मई को पूर्वी चंपारण जिला निवासी एक रोगी, दो मई को सीतामढ़ी जिला निवासी एक रोगी की नालंदा चिकित्सा महाविद्यालय चिकित्सालय में एवं गुरुवार को जमुहार स्थित नारायण चिकित्सा महाविद्यालय चिकित्सालय में रोहतास जिला मुख्यालय सासाराम निवासी एक वृद्ध की मृत्यु हो गई थी।