
समाज कल्याण विभाग, बिहार ने विभिन्न श्रेणी के 79 पदों पर नियुक्तियां करने के लिए आवेदन मांगे हैं। इसके तहत लेखा अधिकारी, लेखाकार, लेखा सहायक, विधि सह परिवीक्षा अधिकारी, परामर्शी समेत अन्य कई पद भरे जाएंगे। ये नियुक्तियां राज्य बाल संरक्षण समिति के अंतर्गत अनुबंध पर भरे जाएंगे। हर प्रकार के आरक्षण का लाभ बिहार के मूल निवासियों को दिया जाएगा। अन्य राज्य के सभी वर्ग के उम्मीदवार अनारक्षित श्रेणी के तहत आवेदन कर सकते हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की अंतिम तिथि 21 नवंबर 2019 है।
लेखा अधिकारी, पद : 01 (अनारक्षित)
योग्यता : मान्यता प्राप्त संस्थान से फाइनेंस में एमबीए/ एमकॉम डिग्री हो या बीकॉम के साथ सीए (इंटर) परीक्षा पास की हो।
’ इसके साथ उम्मीदवारों को कम्प्यूटर की सामान्य जानकारी हो और टेली सॉफ्टवेयर पर कार्य करना आता हो।
’ संबंधित कार्यक्षेत्र में न्यूनतम दो वर्ष का अनुभव होना चाहिए।
वेतन : 32,704 रुपये।
लेखाकार, पद : 01 (अनारक्षित)
योग्यता : मान्यता प्राप्त संस्थान से बीकॉम डिग्री प्राप्त होनी चाहिए।
’ साथ ही उम्मीदवारों को संबंधित क्षेत्र में न्यूनतम दो वर्ष का अनुभव हो।
वेतन : 24,304 रुपये।
लेखा सहायक, पद : 01 (अनारक्षित)
योग्यता : मान्यता प्राप्त संस्थान या विश्वविद्यालय से बीकॉम डिग्री होनी चाहिए। इसके साथ उम्मीदवारों को संबंधित क्षेत्र में न्यूनतम दो साल का अनुभव हो।
वेतन : 20,160 रुपये।
विधि सह परिवीक्षा अधिकारी, पद : 01
योग्यता : मान्यता प्राप्त संस्थान से एलएलबी/ सोशल वर्क में बैचलर डिग्री प्राप्त हो। अथवा
’ किसी भी विषय में बैचलर डिग्री के साथ चाइल्ड प्रोटेक्शन/ काउंर्सिंलग/किमीनोलॉजी विषय में पीजी डिप्लोमा या सर्टिफिकेट प्राप्त होना चाहिए।
’ संबंधित क्षेत्र में न्यूनतम तीन वर्ष का अनुभव प्राप्त होना चाहिए।
वेतन : 24,304 रुपये।
परामर्शी, पद : 01
योग्यता : मान्यता प्राप्त संस्थान अथवा विश्वविद्यालय से मनोविज्ञान/समाज कार्य/समाज शास्त्र में बैचलर डिग्री प्राप्त हो। या
’ किसी भी विषय में बैचलर डिग्री के साथ चाइल्ड प्रोटेक्शन विषय में पीजी डिप्लोमा या सर्टिफिकेट प्राप्त होना चाहिए।
’ संबंधित कार्यक्षेत्र में कम से कम दो साल का अनुभव होना चाहिए।
वेतन : 20,160 रुपये।
डाटा एनालिस्ट, पद : 05 (अनारक्षित : 02)
योग्यता : मान्यता प्राप्त संस्थान से किसी भी विषय में स्नातक हो/ सांख्यिकी/गणित/प्योर साइंस/समाज शास्त्र में बैचलर डिग्री धारकों को वरीयता दी जाएगी।
’ संबंधित क्षेत्र में न्यूनतम एक वर्ष का अनुभव होने के साथ एमएस एक्सल का ज्ञान होना चाहिए।
वेतन : 20,160 रुपये।
सामाजिक कार्यकर्ता, पद : 02 (अनारक्षित : 01)
योग्यता : मान्यता प्राप्त संस्थान से समाज कार्य/समाज शास्त्र/मनोविज्ञान में बैचलर डिग्री प्राप्त हो। साथ ही संबंधित क्षेत्र में न्यूनतम दो साल का अनुभव होना चाहिए। वेतन : 20,160 रुपये।
आउटरीच वर्कर, पद : 02
योग्यता : मान्यता प्राप्त स्कूली शिक्षा बोर्ड से बारहवीं या समकक्ष परीक्षा पास हो।
वेतन : 12,000 रुपये।
परिवीक्षा अधिकारी/केस वर्कर/बाल कल्याण अधिकारी, पद : 11
योग्यता : मान्यता प्राप्त संस्थान से समाज कार्य/मनोविज्ञान/समाज शास्त्र विषय में ग्रेजुएट हो। या किसी भी विषय में ग्रेजुएट होने के साथ चाइल्ड प्रोटेक्शन/चाइल्ड डेवलपमेंट/काउंर्सिंलग विषय में पीजी डिप्लोमा/सर्टिफिकेट प्राप्त होना चाहिए।
संबंधित क्षेत्र में उम्मीदवारों को कम से कम दो साल का अनुभव हो।
वेतन : 20,160 रुपये।
परामर्शी (गृह), पद : 16 (अनारक्षित : 07)
योग्यता : मान्यता प्राप्त संस्थान से समाज कार्य/मनोविज्ञान/समाज शास्त्र विषय में ग्रेजुएट हो।
किसी भी विषय में ग्रेजुएट होने के साथ चाइल्ड प्रोटेक्शन/चाइल्ड डेवलपमेंट/काउंर्सिंलग विषय में पीजी डिप्लोमा/सर्टिफिकेट प्राप्त होना चाहिए।
संबंधित क्षेत्र में उम्मीदवारों को कम से कम दो साल का अनुभव हो।
वेतन : 20,160 रुपये।
हाउसफादर, पद : 10 (अनारक्षित : 03)
योग्यता : मान्यता प्राप्त बोर्ड बारहवीं अथवा समकक्ष परीक्षा पास हो। संबंधित क्षेत्र में न्यूनतम दो साल का अनुभव हो।
वेतन : 20,160 रुपये।
हाउसमदर (महिला), पद : 08 (अनारक्षित : 03)
योग्यता : मान्यता प्राप्त बोर्ड बारहवीं अथवा समकक्ष परीक्षा पास हो। संबंधित क्षेत्र में न्यूनतम दो साल का अनुभव हो। वेतन : 20,160 रुपये।
पैरा मेडिकल स्टाफ, पद : 18 (अनारक्षित : 05)
योग्यता : मान्यता प्राप्त संस्थान से किसी भी विषय में बैचलर डिग्री प्राप्त होनी चाहिए। वेतन : 14,507 रुपये।
नर्स (विशेष इकाई), पद : 01
योग्यता : मान्यता प्राप्त संस्थान से दो वर्षीय एएनएम कोर्स किया हो। साथ ही संबंधित क्षेत्र में न्यूनतम एक साल का अनुभव होना चाहिए।
वेतन : 14,507 रुपये।
केयर टेकर-सह-वोकेशनल इंस्ट्रक्टर (विशेष इकाई), पद : 01
योग्यता : मान्यता प्राप्त बोर्ड से दसवीं की परीक्षा पास हो।
टेर्लंरग/हस्तशिल्प/मोबाइल रिपेर्यंरग/बेसिक कम्प्यूटर/डाटा एंट्री ट्रेड में स्किल सर्टिफिकेट प्राप्त हो। न्यूनतम एक साल का अनुभव होना चाहिए।
वेतन : 10,000 रुपये।
आयु सीमा : 01 अक्टूबर 2019 को न्यूनतम 18 और अधिकतम 45 वर्ष।
चयन प्रक्रिया
योग्य उम्मीदवारों का चयन शैक्षणिक योग्यता और अनुभव के आधार पर मेधा सूची तैयार कर किया जाएगा।
मेधा सूची में अंक समान रहने पर अधिक उम्र वाले उम्मीदवारों को वरीयता दी जाएगी।
इन पदों पर नियुक्तियां शुरू में एक वर्ष के लिए अनुबंध पर होंगी। इसके बाद आवश्यकता होने पर इसे परियोजना के समाप्ति या नियमित नियुक्ति होने तक बढ़ा दी जाएगी।
आवेदन प्रक्रिया
सबसे पहले वेबसाइट (www.socialwelfare.bih.nic.in) पर लॉगइन करना होगा। होमपेज पर ऊपर की ओर रिक्रूटमेंट न्यूज सेक्शन पर क्लिक करें। ऐसा करने पर एक नया वेबपेज खुल जाएगा।
यहां पर विज्ञापन शीर्षक ‘समेकित बाल संरक्षण योजना के अंतर्गत राज्य बाल संरक्षण समिति, जिला बाल संरक्षण इकाई एवं राज्य सरकार द्वारा संचालित गृहों में कर्मियों के नियोजन हेतु विज्ञापन प्रकाशित करने के संबंध में।र्’ ंलक पर क्लिक करें।
ऐसा करने पर रिक्तियों से संबंधित जारी किया गया विस्तृत विज्ञापन आपकी कम्प्यूटर की स्क्रीन पर खुल जाएगा। इसे ध्यान से पढ़ें और पदों के अनुसार अपनी योग्यता की जांच करें। अब होमपेज पर वापस आएं।
ऊपर की ओर मौजूद Apply Online for various posts in State Child Protection Society लिंक पर क्लिक करें। ऐसा करने पर एक नर्ई विंडो खुलेगी।
यहां पर दिए गए क्लिक हियर फॉर न्यू रजिस्ट्रेशन पर लिंक क्लिक करें।
ऐसा करने पर रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुल जाएगा। इसे दिए दिशा-निर्देशों के अनुसार पूरा भरें।
इसके बाद प्राप्त लॉगइन आईडी और पासवर्ड की सहायता से लॉगइन कर ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया पूरी करें। सफलतापूर्वक जमा किए गए आवेदन का ए4 साइज के पेपर पर्र ंप्रटआउट निकाल कर अपने पास सुरक्षित रखें।
महत्वपूर्ण तिथि
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि : 21 नवंबर 2019
recruitmenthelpdeskscps@gmail.com
वेबसाइट : www.socialwelfare.bih.nic.in