लंदन में एक संदिग्ध आतंकी ने कई लोगों पर चाकू से हमला किया है। इस घटना में कई लोग घायल हुए हैं। वहीं पुलिस ने 19 वर्षीय आरोपी हमलावर को गोली मारकर घायल कर दिया है। घटना दक्षिण लंदन के स्ट्रीथम क्षेत्र की है। लंदन पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया कि आरोपी को पुलिसकर्मियों द्वारा गोली मारी गई है।
लंदन मेट्रोपोलिटिन पुलिस ने यद्यपि अभी तक हमले में मृतकों या घायलों की संख्या के बारे में कोई सूचना नहीं दी है। घटनास्थल पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात है और पुलिस ने क्षेत्र की घेराबंदी कर रखी है और लोगों को घटनास्थल से दूर रहने को कहा गया है। पुलिस ने एक वक्तव्य जारी कर कहा कि वह स्थिति पर नजर बनाए हुए है और इस घटना को आतंकी हमला मान रही है।
इसके साथ ही हमलावर की स्थिति के बारे में भी पुलिस की तरफ से कोई स्पष्ट बात नहीं कही गई है पर यह बात सामने आई है कि वह इस्लामी चरमपंथी के आरोप में जेल में था।
“द सन” के अनुसार इस “जिहादी” हमलावर को चरमपंथी इस्लामी आतंकी सामग्री के रखने और वितरण से संबंधित आतंकी अपराधों के लिए तीन साल से अधिक की सजा सुनाई गई थी और जेल में डाल दिया गया था।आधी सजा काटने के बाद मौजूदा कानून के तहत सबसे कड़े लाइसेंस शर्तों के तहत उसे रिहा किया गया था। जेल से छूटने के बावजूद भी वह चरमपंथी विचारों से ग्रसित था और उस पर पुलिस की पुलिस की विशेष निगरानी थी। इसी कारण पुलिस इतनी जल्दी घटनास्थल पर थी।
सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें भी साझा की जा रही है, जिनमें पुलिसकर्मी एक व्यक्ति को घेरे खड़े हैं, जबकि व्यक्ति भूशायी है। ब्रिटेन में ऐसी कई आतंकी हमले की घटनाएं सामने आई हैं।
बीते वर्ष भी लंदन में इसी तरह की आतंकी घटना घटी थी, जिसमें इस्लामी आतंकी संगठन आईएस के कथित आतंकी ने चाकू मारकर दो लोगों की हत्या कर दी थी और इस हमले में 3 लोग घायल हुए थे। पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए आरोपी को मौके पर ही मौत के घाट उतार दिया था। आतंकी की पहचान पाकिस्तानी मूल के उस्मान खान के रूप में हुई थी।