प्लस साइज महिलाओं को लगता है कि साड़ी पहनते हुए उनकी स्लीव्स भी भारी नजर आएंगी। इसी डर से वे अपनी पसंदीदा साड़ी पहनने से भी कतराती हैं। अगर आप भी ऐसी ही मुश्किलों का सामना कर रही हैं तो इन चार ब्लाउज डिजाइन पर नजर डालें। इस तरह आप अपने स्टाइल को खूबसूरती से शान दिखा सकती हैं।
एलबो लेंथ
आमतौर पर महिलाएं ब्लाउज की बांह 6-7 इंच रखवाना पसंद करती हैं। आप इसके बजाय कोहनी तक की बांहें कोशिश कर सकती हैं। इस तरह की स्लीव्स से आपकी बाहों का आधा भाग ब्लाउज में रहेगा, जिससे बाहों का भारी भाग आसानी से छिप जाएगा और आपका रूप अलग भी नजर आएगा। ये स्टाइल स्लीवलेस के बजाय अधिक अच्छी लगती है।
तीन चौथाई स्लीव्स
कोहनी तक ब्लाउज की स्लीव्स से आगे बढ़ते हुए आप बांह के तीनचौथाई हिस्से को भी ढक सकती हैं। भारी बाहों को खूबसूरती से छिपाने का यह बहुत आसान तरीका है। इससे आपका रूप रमणीय हो जाता है। इस तरह के प्रयोग आप ऑफिस में पहने जाने वाली साड़ियों के साथ भी कर सकती हैं।
फुल स्लीव्स स्टाइल
सर्दी के मौसम में इस तरह की स्लीव्स खूब पसंद की जाती हैं। प्लेन से लेकर पारम्परिक साड़ियों में इस तरह के ब्लाउज की डिमांड प्लस साइज महिलाओं में खूब है। इस तरह की आस्तीनों में कोल्ड शोल्डर स्टाइल भी ट्रेंडिंग है। इन ब्लाउज पर की गई कढ़ाई भी अच्छी लगती हैं जिससे आपका रूप बढ़ता है।
बेल स्लीव्स
आजकल ओवरसाइज्ड से लेकर फिटिंग वाले ब्लाउज में बेल स्लीव्स खूब पसंद की जा रही हैं। इस तरह की स्लीव्स वाले ब्लाउज भी दूसरे स्टाइल वाले ब्लाउज की तरह खूबसूरत दिख सकते हैं। इन्हें सीक्वेंस या पर्ल वर्क से सजाकर भी ब्यूटीफुल बनाया जा सकता है। प्लेन या प्रिंटेड दोनों तरह की साड़ी पर इस तरह की स्लीव्स खूब सूट करती हैं।